GMCH STORIES

मनसे नेत्री शालिनी ठाकरे के हाथों भव्‍य कार्यक्रम के बीच हुआ ‘CWS कलर वर्ल्‍ड स्‍टूडियो’ का शुभारंभ

( Read 12449 Times)

13 Mar 21
Share |
Print This Page
मनसे नेत्री शालिनी ठाकरे के हाथों भव्‍य कार्यक्रम के बीच हुआ ‘CWS कलर वर्ल्‍ड स्‍टूडियो’ का शुभारंभ

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना की महासचिव शालिनी ठाकरे, मशहूर सिंगर उदित नारायण और दीपा नारायण के करकमलों से आज कुबेर कांप्‍लेक्‍स 119, फर्स्‍ट फ्लोर, न्‍यू लिंक रोड अंधेरी वेस्‍ट मुंबई में ‘CWS कलर वर्ल्‍ड स्‍टूडियो’ का शुभारंभ किया गया। साथ ही इस मौके पर भोजपुरी क्‍वीन रानी चटर्जी और आदित्‍य मोहन दुबे स्‍टारर फिल्‍म ‘आईपीएस दुबे’ का भव्‍य मुर्हूत भी किया गया, जहां म्‍यूजिक डायरेक्‍टर दिलीप सेन व समीर सेन, मनसे के प्रदेश उपाध्‍यक्ष सचिन चवान, निर्माता अशफाक शेख, ह्यूमन राइट के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सैयद रजीउद्दीन, साहिल किदवानी, तब्‍बसुम खान, शाकिर कुरैशी, दुआ खान, जसपिंदर नारूला समेत कई गणमान्‍य लोग मौजूद रहे। सबों ने इस वर्ल्‍ड क्‍लास स्‍टूडियो के ओनर को बधाई दी और इसके सफलता की कामना की।

वहीं, ‘CWS कलर वर्ल्‍ड स्‍टूडियो’ का शुभारंभ के दौरान निर्माता नेहल जसानी, निशिथ शाह, अरूण कुमार शर्मा, रामेश्‍वर गुप्‍ता, डायरेक्‍टर शमीम सईद, म्‍यूजिक डायरेक्‍टर राज सेन, बिजनस मैनेजर आसिफ खान, एडिटर पिंटू गुप्‍ता, लाइन प्रोड्यूसर दुर्गा प्रसाद और पीआरओ संजय भूषण पटियाला भी मौजूद रहे। यह स्‍टूडियो वीडियो प्रोडक्‍शन के क्षेत्र में अति आधुनिक है, जहां उन्‍नत तकनीक से नवीनतम प्रोडक्‍शन किया जायेगा। स्‍टूडियो का मकसद बेहतर प्रोजेक्‍ट को लेकर मार्केट में उतरने का है। इस‍के लिए हर स्‍तर से इसे समृद्ध बनाया गया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like