GMCH STORIES

साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 ने क्यों किया निराश दर्शकों को

( Read 9081 Times)

06 Aug 18
Share |
Print This Page
साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 ने क्यों किया  निराश दर्शकों को तिग्मांशु धुलिया के निर्देशन में 2011 में बनी साहेब बीवी और गैंगस्टर ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया जिसके चलते 2013 में आया उसका सीक्वल साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स। इस सीक्वल को भी दर्शकों से काफी सराहना मिली। अब साल 2018 में तिग्मांशु धुलिया एक बार फिर से इस फिल्म को कुछ अलग ट्विस्ट के साथ अपने दर्शकों के लिए लेकर आये है। डायरेक्टर और को राइटर तिग्मांशू ने नए किरदारों और सस्पेंस से भरी इस कहानी को बहुत ही दमदार तरीके से पेश करने की कोशिश की है। फिल्म की कहानी इस कहानी में है कैद में फंसे एक साहेब, जिसके किरदार को जिम्मी शेरगिल ने बखूबी निभाया है। साहेब के साथ है राजनीति में ऊंचा कद रखती उसकी पत्नी जिसके रोल में माही गिल सबका दिल जीत रही है। साथ ही साथ लंदन बेस्ड गैंगस्टर के रोल में आपको संजय दत्त देखने को मिलेंगे जो रूसी तरीके के एक खतरनाक खेल के जरिए सबका कत्ल करते है। इस बार कहानी की एक नए तरीके से शुरुआत होती है, जो आगे बढ़ते-बढ़ते नए चेहरों की पहचान कराती है। फिल्म की कहानी रानी माधवी देवी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमे आदित्य प्रताप सिंह यानी जिम्मी शेरगिल आते हैं, जो अपने राजसी रुतबे और खोए प्यार को ढूढते है। इसके साथ ही कबीर के रोल में संजय दत्त ने एक गैंगस्टर से ज्यादा समझदार अपराधी का रोल निभाया है और अपने गुस्से और दिल के हाथों मजबूर होकर अक्सर मुश्किलों में पड़ते नज़र आ रहे है। जहां ये तीनों लीड एक्टर्स अपने रोल्स के साथ न्याय करते नजर आए हैं, वहीं फिल्म की अन्य दो किरदार यानी चित्रांगदा और सोहा अली खान के लिए ऐसा कहना थोडा मुश्किल है। मोना के किरदार में चित्रागंदा सिंह बेशक ही बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, लेकिन अपने बोल्ड सीन्स के अलावा उन्होंने फिल्म में कोई खास छाप नहीं छोडी। दूसरी ओर सोहा अली खान भी साहेब की दूसरी बीवी रंजना के रोल में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like