प्रतिष्ठित विशेषज्ञ सुरक्षित भविष्य, जलवायु अनुकूलन , सर्व समृद्धि, पर्यावरण सम्मत विकास पर रखेंगे विचार
उदयपुर , 1 नवंबर आगामी सोमवार तीन नवंबर को विद्या भवन ऑडिटोरियम में सुस्थिरता, पर्यावरण, शिक्षा एवं समावेशी विकास पर केंद्रित राष्ट्रीय सम्मेलन " सीड 2025" का आयोजन होगा ।
सम्मेलन का उद्घाटन राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव(उच्च एवं तकनीकी शिक्षा) कुलदीप रांका करेंगे।
उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्तव्य भारत सरकार में शिक्षा सचिव संजय कुमार देंगे। ।
सम्मेलन में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमाणी, प्रसिद्ध उद्योगपति अरविंद सिंघल, जे पी अग्रवाल , प्रसिद्ध शिक्षाविद शशांक वीरा सहित प्रतिष्ठित विशेषज्ञ सुरक्षित भविष्य, जलवायु सुधार , सर्व समृद्धि, पर्यावरण अनुकूल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा पर गहन विचार विमर्श कर भविष्य के लिए कार्ययोजना का सूत्रपात करेंगे ।
विद्या भवन के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार तायलिया तथा मुख्य संचालक राजेंद्र भट्ट ने बताया कि सीड 2025
सिर्फ एक औपचारिक सम्मेलन नहीं है वरन यह भारत सहित समूचे विश्व में जलवायु अनुकूलन, पर्यावरण सुरक्षा तथा सहभागी विकास को पुनः परिभाषित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। विद्या भवन एक नवाचारी संस्था रही हैं और यह सम्मेलन पर्यावरणीय सुरक्षा के लिए सहयोग और संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में एक नवाचार है ताकि शिक्षा के माध्यम प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का रचनात्मक समाधान विकसित किया जा सके ।
तायलिया तथा भट्ट ने बताया कि सम्मेलन के अलग अलग सत्रों में विशेषज्ञ, नीति निर्धारक , तकनीकीविद, शिक्षा शास्त्री , उद्योगपति , पर्यावरणविद सुस्थिर विकास के लिया आवश्यक शिक्षण प्रशिक्षण, जलवायु अनुकूल नीतियों, कार्यक्रमों, सौहार्द, समन्वय , सहभागिता से समस्त जीवजगत के उत्तम स्वास्थ्य, आनंद व प्रगति पर चर्चा करेंगें।
प्रथम सत्र शिक्षा व पर्यावरण पर होगा जिसमें आई आई एम के पूर्व निदेशक जनत शाह , पूर्व कुलपति एवं राज्यपाल के सलाहकार प्रो के सी सोडाणी, सिंघानिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पृथ्वी यादव , प्रसिद्ध समाजशास्त्री डॉ रमेश अरोड़ा , सेंटल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन के संयुक्त निदेशक डॉ दीपक पालीवाल अपने विचार रखेंगे।
दूसरा सत्र जलवायु परिवर्तन एवं सुस्थिर विकास पर होगा जिसमें पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार की एनवायरमेंटल अपराईजल कमिटी के अध्यक्ष आइपीएस मथारू, राजस्थान के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ वेंकटेश शर्मा, भारत के पूर्व जल कमिश्नर महेंद्र मेहता, आई आई टी मुंबई के प्रो कपिल गुप्ता, इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट की सीनियर फैलो डॉ अनुराधा सेन मुकर्जी उद्बोधन देंगे।
पर्यावरण के संदर्भ में स्वास्थ्य, आनंद एवं सौहार्द पर आयोजित तीसरे सत्र में आई ए एस कुलदीप रांका, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस एस सारंगदेवोत, प्रसिद्ध समाजशास्त्री प्रो राजीव गुप्ता, डेनमार्क की वॉटर डिप्लोमेट डॉ अनीता के शर्मा , नाना पाटेकर द्वारा स्थापित नाम फाउंडेशन के सीईओ गणेश थोराट अपने विचार रखेंगे ।
तायलिया तथा भट्ट ने कहा कि “शेपिंग टुडे एंड टूमारो” के उद्देश्य को लेकर हो रहा यह सम्मेलन जलवायु और पर्यावरणीय चुनौतियों के सम्बन्ध में संवाद, सहयोग और नवाचार को बढाने का मार्ग प्रशस्त करेगी ।यह सम्मेलन रेखांकित करेगा कि कैसे शिक्षा, तकनीक और नीतियाँ सामूहिक कल्याण और सततता में प्रभावी भूमिका निभा सकती है।
यह विमर्श रूपान्तरकारी संवाद के माध्यम से नई समझ, सहयोग और व्यावहारिक समाधानों की दिशा में एक महत्वपूर्ण आयोजन है।