GMCH STORIES

श्री अभय सिंह भाटी मेमोरियल इंटर - स्कूल डिबेट कम्पटीशन"

( Read 5583 Times)

24 Nov 23
Share |
Print This Page

श्री अभय सिंह भाटी मेमोरियल इंटर - स्कूल डिबेट कम्पटीशन"

पैसिफिक स्कूल ऑफ लॉ पैसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी 26 नवंबर संविधान दिवस के उपलक्ष्य में "श्री अभय सिंह भाटी मेमोरियल इंटर - स्कूल डिबेट कम्पटीशन" का आयोजन किया गया। इस कम्पटीशन में उदयपुर जिले के लगभग 20 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता "मौलिक कर्तव्य किस सीमा तक मौलिक अधिकारों के समकक्ष है" विषय पर आयोजित हुई।

कार्यक्रम में पैसिफिक ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटीज के प्रेजिडेंट प्रो. बी. पी. शर्मा] पाहेर यूनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट प्रो. के. के. दवे] डीन पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज प्रो. हेमंत कोठारी] प्रिन्सिपल पैसिफिक स्कूल ऑफ लॉ प्रो. पुष्पा मेहडू के साथ इनॉग्रल सेशन के मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के सचिव श्री कुलदीप शर्मा रहे। डिबेट कम्पटीशन के जज के रूप में डॉ. अनीला चौधरी (एसोसिएट प्रोफेसर-लॉ) व श्री दिव्यराज सिंह झाला (लोक अभियोजक) रहे। इस प्रतियोगिता में पुलिस विभाग व अकादमिक रुचि वाले कई अफसरों ने वीडियो के माध्यम से श्री अभय सिंह भाटी को श्रद्धांजलि व पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ को शुभकामनाएं भेजी और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता में सेंट्रल अकादमी सरदारपुरा से तहज़ीब खान प्रथम] सेंट मैरी कान्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल तितरडी से आर्ची लोढा fद्तीय] व महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल से हिमांशी कोठारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पुरुस्कार वितरण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण कुमार व सहायक न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. पीयूष जैलिया द्ववारा विद्यार्थियों को संविधान के महत्व के बारे में बताया गया और संविधान संरक्षण में युवापीढ़ी का योगदान समझाया गया। कार्यक्रम के अंत मे संकाय सदस्य सुरेंद्र सिंह भाटी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम की सभी कड़ियों का संचालन डॉ. बिंदु लोढ़ा] डॉ. रत्ना सिसोदिया] श्रीमती पूजा सिसोदिया] डॉ. मनोज जोशी व ध्रुवल शाह द्वारा किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like