GMCH STORIES

डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के खुशवंत सिंह को पैराशूट जम्पिंग का सफल प्रशिक्षण

( Read 3647 Times)

26 Sep 23
Share |
Print This Page

डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के खुशवंत सिंह को पैराशूट जम्पिंग का सफल प्रशिक्षण

युपी एयर स्क्वाड्रन के तत्वाधान में 01 सितम्बर 2023 से 25 सितम्बर 2023 तक पैराशूट जम्पिंग प्रशिक्षण शिविर का पीटीऐस  एयर फ़ोर्स आगरा में आयोजन किया गया इस शिविर के लिए पूरे भारत से 15 लाख एनसीसी केडेट से सिर्फ 43 एनसीसी केडेट  को शामिल किया गया था ।

युपी एयर स्क्वाड्रन आगरा के कमान अधिकारी विंग कमांडर सुमित शेखर ने बताया की इन 43 एनसीसी केडेट  का चयन बहुत ही कठिन परीक्षण के उपरांत किया गया । प्रत्येक एनसीसी केडेट  इस कोर्स में भाग लेना चाहता है ऐसे में काफी जटिल चयन प्रक्रिया से पूरे देश से 23 लड़के एवं 20 लडकियों को इसके लिए चयनित किया गया था । इस कोर्स में केडेट को लगभग 1200 फीट की ऊंचाई से पैराशूट बांध कर कूदना होता है तथा जमीन पर सुरक्षित रूप से उतरना होता है यह पूरी प्रक्रिया अपने आप में काफी खतरनाक है  परन्तु इस कोर्स में यह पूरी प्रक्रिया बहुत ही सूक्ष्मता के साथ बताई जाती है एवं प्रत्येक केडेट की शारीरिक प्रबलता एवं मानसिक संतुलन को परिष्कृत किया जाता है ताकि हर विषम एवं विपरीत परिस्थिति में भी केडेट बिना किसी पीड़ा या परेशानी के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके ।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया की महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष डेयरी प्रौद्योगिकी के छात्र खुशवंत सिंह राठौड़ ने इस प्रशिक्षण शिविर में चयनित होकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है । डॉ गुप्ता ने कहा की एनसीसी का यह सबसे बड़ा शिविर है जिसके लिए खुशवंत सिंह राठौड़ ने पूरे देश के 15 लाख एनसीसी केडेट से प्रतिस्पर्धा कर यह कठिन लक्ष्य प्राप्त कर अपने मजबूत इरादों का प्रदर्शन किया था । ऐसे में मुझे पूर्ण विश्वास था की खुशवंत सिंह राठौड़ कठिन से कठिन लक्ष्य प्राप्त कर मेवाड़ धरा को गौरवान्वित करेंगे और मुझे ख़ुशी है की खुशवंत ने निराश नहीं किया । प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक केडेट को एक बार पैराशूट जम्पिंग अनिवार्य है परन्तु दृढ प्रतिज्ञ खुशवंत ने एक बार नहीं बल्कि तीन बार पैराशूट जम्पिंग कर अपने अडिग हौसलों का प्रदर्शन किया है । इसके लिए खुशवंत को एनसीसी ने प्रमाण पत्र भी प्रदान किया है ।

एमपीयुएटी के कुलपति माननीय डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने कहा की यह बहुत ही हर्ष का विषय है की डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के छात्र खुशवंत सिंह राठौड़ ने काफी बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है इसके लिए छात्र एवं उसके माता पिता के साथ महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय बधाई के पात्र है । उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया है की शिक्षा के साथ देश सेवा का भी ध्येय होना चाहिए ।              


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like