GMCH STORIES

टीकाकरण बांझपन निवारण एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

( Read 2739 Times)

06 May 22
Share |
Print This Page

टीकाकरण बांझपन निवारण एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

 महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा गोद लिया हुआ गांव मदार में पशुपालन विभाग बड़गांव एवं महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय टीकाकरण बांझपन निवारण एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
पशुपालकों की बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त निदेशक पशुपालन डॉक्टर भूपेंद्र भारद्वाज द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन पशु आहार और चारे के व्यवसाय में मूल्यवर्धन नस्ल वृद्धि फार्म में निवेश पर अपने लाभ को वृद्धि गत करने हेतु भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। स्मार्ट विलेज परियोजना के संयोजक डॉ  माथुर के द्वारा कृषि एवं पशुपालन का चोला दामन का रिश्ता एवं नस्ल सुधार वह महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा गोद लिए हुए गांव मदार हेतु विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ सूर्य प्रकाश त्रिवेदी के द्वारा कृषि कल्याण अभियान फेस 3 तथा ऑनलाइन ऑफलाइन रिकॉर्ड संधारण का महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी
दत्तात्रेय चौधरी ने अवगत कराया कि उक्त गांव में 360 गाय-भैंसों को गलघोटू टीकाकरण, 18 गाय-भैंसों को बांझपन निवारण संबंधी उपचार 457 गाय-भैंसों में तथा 596 फीट बकरियों में कर्मी नाशक दवा पिलाना एवं दवा छिड़कना का कार्य निष्पादन किया गया पशुपालन विभाग की टीम बड़गांव में डॉक्टर दत्तात्रेय चौधरी डॉ योगेश बरोलिया विकास पवार पदम सिंह राणावत भावना गुर्जर जसवंत सालवी करण सिंह मीणा राहुल मीणा तथा मदार प्रभारी प्रफुल्ल कुमार के द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like