GMCH STORIES

सुखाड़िया विश्वविद्यालय में अकादमिक परिषद की बैठक संपन्न

( Read 4099 Times)

06 Dec 21
Share |
Print This Page
सुखाड़िया विश्वविद्यालय में अकादमिक परिषद की बैठक संपन्न

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में अकादमिक परिषद की बैठक हुई प्रो अमेरिका सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मद्देनजर कई शैक्षणिक निर्णय लिए गए! जिसमें 5 दिसंबर तक मौखिक परीक्षा संपन्न होने वाले समस्त पीएचडी धारियों को डिग्रियां दी जाएंगी! इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग, कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर हेतु विभागीय कमेटी तथा कमेटी ऑफ कोर्सेज के निर्माण की जिम्मेदारी साइंस कॉलेज के अधिष्ठाता प्रोफेसर जीएस राठौर को सौंपी गई! प्रोफेसर सिंह ने बताया कि कला महाविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स जैसे जर्मन, फ्रेंच आदि को स्किल्स कोर्स के स्थान पर लेने का भी निर्णय किया गया है यह प्रपोजल साइंस कॉलेज द्वारा भेजा गया जिसे स्वीकार किया गया है यह समस्त स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के कौशल  विकास में सहयोगी होगा! साथ ही विश्वविद्यालय में जल्दी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी! इस हेतु राज्य सरकार से सहमति प्रदान कर दी गई है! आनंदम विषय स्नातकोत्तर कक्षाओं से हटाने का निर्णय लिया गया है आनंदम विषय समस्त संकायो के तृतीय वर्ष में चलाया जाएगा!

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पी एस राजपूत ने बताया कि जल्द ही फैकल्टी ऑफ स्पोर्ट सबोर्ड का गठन किया जाएगा जिसके अंतर्गत योग विज्ञान, शारीरिक विज्ञान व नेचुरोपैथी जैसे विषय चलाए जाएंगे! बैठक में विभिन्न संकायों की हुई बैठकों के निर्णय पर सहमति दी गई! विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध बांगड़ पर लिखी पुस्तक पर कई आदिवासी समुदायों ने उसके विषय वस्तु पर आपत्ति दर्ज की है इस संदर्भ में निर्णय लिया गया है कि जल्द ही आपत्तिजनक विषय वस्तु को हटा करके विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पुनः अपलोड की जाएगी!


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Education News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like