GMCH STORIES

10 दिवसीय माइनिंग एंड एक्सप्लोरेशन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ   

( Read 2016 Times)

25 Oct 21
Share |
Print This Page
10 दिवसीय माइनिंग एंड एक्सप्लोरेशन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ   

           मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय भू विज्ञान विभाग के  चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यर्थियों को 10 दिवसीय माइनिंग एंड मिनरल एक्सप्लोरेशन भूविज्ञान का प्रशिक्षण  आज 25.10.2021 को कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंहजी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

कुलपति ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि "भूविज्ञान में कैरियर के अपार अवसर है तथा इसके लिए फील्ड वर्क एक महत्ती आवश्यकता है और इस प्रकार की ट्रेनिंग होती रहनी चाहिए। निकट भविष्य में स्टार्ट अप  के लिए राजस्थान ही नहीं देश विदेश में भी छात्र रिसर्च तथा फील्ड वर्क के लिए जा पाएंगे जिसके लिए विश्वविद्यालय सीड ग्रांट की व्यवस्था करेगा।"  फील्ड वर्क के माध्यम से हम यह जान पाएंगे भूगर्भ की संरचना किस प्रकार है और वह किस प्रकार कार्य करती हैं। कार्यक्रम के संयोजक   सुभाष चन्द्र जनागल एवम डॉ रजनीकांत पाटीदार, सहायक आचार्य भूविज्ञान ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 33 विद्यार्थी भाग लेंगे और राजस्थान के खनिजों के गवेशन एवम् खनन के साथ ही खनिजों को निकालने कि विधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस अवसर पर भूविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष          और भूविज्ञान शिक्षक गण और शोधार्थी भी उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष डॉ ने  जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान विद्यार्थी दक्षिण राजस्थान क्षेत्र में पाए जाने वाले 330 करोड़ वर्ष से लेकर साठ करोड़ तक कि चट्टानों  व उनमें पाए जाने वाले खनिजों का अध्ययन करेंगे। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ पी एस राजपूत ने बताया कि विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों को सैद्धांतिक शिक्षक के साथ-साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण आवश्यक है उसके लिए विद्यालय के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया है यह निश्चित रूप से छात्रों को विषय की समझ में अत्यधिक वृद्धि करेगा


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like