GMCH STORIES

कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय "शक्ति पुंज" का लोकार्पण

( Read 8506 Times)

24 Jun 21
Share |
Print This Page
कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय "शक्ति पुंज" का लोकार्पण

उदयपुर |  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोध्योगिकी विश्वविधालय, उदयपुर के शैक्षनेत्तर कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय "शक्ति पुंज" का लोकार्पण एवं उद् घाटन एम पी यू ए टी के माननीय कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। केंद्रीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कर्ण सिंह शक्तावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय का नव निर्माण किया गया है क्योंकि पूर्व मे निर्मित भवन सड़क निर्माण के कारण हटा दिया गया था। इसके निर्माण से सभी कर्मचारियों को अपने कार्यक्रम, बैठक इत्यादि करने की सुविधा मिलेगी। 

इस अवसर पर माननिय कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने अभिभाषण मे सभी शैक्ष्णेत्तर कर्मचारियों को नये कार्यालय भवन की बधाई दी। उन्होंने आई सी ए आर रैंकिंग मे विश्वविधालय के द्वारा अर्जित 51 से 26 वें स्थान पर आने के लिए खुशी व्यक्त करते हुए अपने प्रदर्शन मे और सुधार लाने का आव्हान भी किया। उन्होंने कहा कि विश्वविधालय की प्रगति और उन्नति मे सहयोगी कर्मचारियों का योगदान भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दोरान विश्व विद्यालय ने अपने 6 साथियों को खो दिया है इसके लिए उन्होंने अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की। लॉक डाउन के दोरान विश्व विद्यालय ने अपने सभी शिक्षण कार्य ऑनलाइन मध्यम से किये है, साथ ही अनेक राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठिया, वेबिनर, कार्यशाला, परिचर्चा, प्रशिक्षण इत्यादि भी ऑनलाइन मध्यम से पूर्ण किये हैं जिससे क्षेत्र व संभाग के हजारों कृषक, विधार्थी एवं शिक्षक लाभांवित हुए हैं। उन्होंने विश्वविधालय के सेवा निवृत्त कर्मचारियों को पेंशन की व्यवस्था करने मे विश्वविधालय के द्वारा किये जा रहे सकरात्मक प्रयासों के बारे मे भी अवगत करवाया। इस दिशा मे विश्वविधालय के राजस्व को बढ़ाने और राज्य सरकार के मध्यम से एकमुश्त राशि से कॉर्पस फंड को समृद्ध करने की बात कही।

इस अवसर पर कुलसचिव श्रीमती कविता पाठक, निदेशक अनुसंधान डॉ एस के शर्मा, डीन पी जी, परीक्षा नियंत्रक, अधिष्ठता, विशेषाधिकारी डॉ वीरेंद्र नेपालिया, भूसंपति अधिकारी, प्राध्यापक, विभिन्न महाविधालयो की कार्यकारिणी सदस्य, श्री राजेन्द्र तोतलानी - महामंत्री,  गोविंद सिंह राठौड़ - सलाहकार, निलेश शर्मा - कोषाध्यक्ष, लोकेश कुमार यादव - कार्यालय मंत्री, आर. के. विजयवर्गीय, विरेन्द्र सिंह, शंकर लाल इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीकांत शर्मा  ने एवं धन्यवाद श्री नरेंद्र सिंह मोड़ ने ज्ञापित किया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like