GMCH STORIES

न्यू सीकर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस

( Read 5330 Times)

27 Jan 21
Share |
Print This Page
न्यू सीकर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस

शहर के उपनगरीय क्षेत्र कुंभा नगर इलाके में स्थित न्यू सीकर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया तथा झंडारोहण प्रातः कालीन वेला में संस्थान के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह राणावत द्वारा किया गया तथा उन्होंने बताया कि इस दिन भारत में गणतंत्र लागू हुआ तथा संविधान का निर्माण हो करके पूर्ण विधिवत सरकारों का संचालन प्रक्रिया में आया इसी क्रम में संस्थान के निदेशक डॉ प्रहलाद शर्मा ने बताया कि देश की आजादी के साथ ही देश की सरकारी व्यवस्था के संचालन हेतु नियम बद गणतंत्र होना आवश्यक है तथा यह संविधान जिसके द्वारा देश की नीतियों का निर्धारण किया जाता है जिसके द्वारा देश के समस्त विभागों के कार्यों का प्रचलन होता है देश का संविधान विश्व का लिखित एवं सबसे बड़ा संविधान है जिसके तहत जनता का शासन जनता के द्वारा की भावना निहित है कार्यक्रम के दौरान वाइस प्रिंसिपल हिम्मत सिंह राजावत, योगेश दत्त तिवारी , पुजा मेहरा, अल्पेश गोस्वामी , प्रतिमा विश्वकर्मा , कुलदीप राव , सुनिता मेनारिया, गगनदीप सलुजा, रेणुका चौबे, इत्यादि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित थे |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like