GMCH STORIES

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा स्थगित - अगस्त / सितम्बर में होना संभावित

( Read 8412 Times)

01 May 20
Share |
Print This Page
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा स्थगित - अगस्त / सितम्बर में होना संभावित

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) वर्ष में दो बार जून तथा दिसंबर में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) द्वारा आयोजित करवाई जाती है | 

करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की एनबीई ने नोटिस जारी किया की कोरोना वायरस के चलते जून 2020 में होने वाली यह परीक्षा अब अगस्त या सितम्बर माह में आयोजित करवाए जाने की सम्भावना है |
किनके लिए है यह परीक्षा - कॉउंसलर विकास छाजेड़ के अनुसार यह परीक्षा एक स्क्रीनिंग टेस्ट है जिसे पहले एमसीआई स्क्रीनिंग टेस्ट भी कहा जाता था | कोई भी भारतीय नागरिक, जिसने भारत के बाहर किसी भी चिकित्सा संस्थान द्वारा दी गई प्राइमरी मेडिकल क्वालिफेकशन / स्नातक या एमबीबीएस  डिग्री प्राप्त की है, और उसके बाद वे भारतीय मेडिकल काउंसिल या किसी स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा प्रोविजनल या स्थायी पंजीकरण प्राप्त करने के लिए इच्छुक है तो उन विद्यार्थियों को निर्धारित की गई अथॉरिटी द्वारा आयोजित किया गया स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना होगा  और यही स्क्रीन टेस्ट फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) है | इस परीक्षा को पास करने के बाद विदेश से मेडिकल डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भारत में चिकित्सा सेवा या प्रेक्टिस कर सकते है | 

पिछले साल, इस जून संस्करण परीक्षा की घोषणा अप्रैल में की गई थी और परीक्षा  28 जून को आयोजित की  गयी थी इसके बाद रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित किया गया था | 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like