GMCH STORIES

सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, लोग इसलिए मोदी को चुनते हैं-जोशी

( Read 3938 Times)

25 Sep 23
Share |
Print This Page
सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, लोग इसलिए मोदी को चुनते हैं-जोशी

चित्तौड़गढ़,  वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन रविवार दोपहर में चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ट्रेन में बैठ कर चित्तौड़गढ़ पहुंचे। यहां भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के स्टाफ का स्वागत किया। बाद में इस ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। यह ट्रेन पहले उदयपुर.जयपुर वाया चंदेरिया होकर चलनी थी। लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने प्रयास कर इस ट्रेन को चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर स्टॉपेज  करवाया। इससे चित्तौड़गढ़ जिले के लोगों में खुशी भी देखने को मिली।

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार का ट्रेन की सौगात के लिए पीएम और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसा उदाहरण बहुत पहले विदेश में टीवी में देखने को मिलता था। ऐसी ट्रेन है विदेश में चलती थी।अच्छी टेक्नोलॉजी की ट्रेन जहां ऑटोमेटिक डोर्स रिवालिं्वग चेयर्स और अत्याधुनिक सुविधा हो साफ और सुंदर हो आज मेवाड़ पहुंची है। यह हुआ है मोदी जी के नेतृत्व में। रेलवे के क्षेत्र में बहुत अद्भुत काम हुआ है। चाहे नयी रेल लाइन होए विद्युतीकरण होए रेलवे स्टेशन का रिनोवेशन होए नई ट्रेन चली हो। मैं दावे के साथ कह सकता हूं ऐसी बहुत सी मांगे थी जो आजादी के बाद से की जा रही थी वह सब मोदी जी ने करने का काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जयपुर में होने वाली प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक रैली होगी। लोगों को विश्वास है मोदी जी के नेतृत्व परए उनके कामों पर। क्योंकि मोदीजी जो कहते हैं वह करते हैं। उन्होंने केवल वादे ही नहीं किए हैए जो कहा है वह किया है। पीएम मोदी ने जो संकल्प किया है उसको सिद्धि तक पहुंचाया है। बाकी पार्टियों और मोदी जी में लोग अंतर मानते हैं। वह सपने नहीं हकीकत बुनते हैं लोग इसलिए मोदी को चुनते हैं। 
सांसद प्रवक्ता अनिल शिशोदिया ने बताया कि  उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखा कर उदयपुर स्टेशन से जयपुर के लिए रवाना किया था।
इस ट्रेन के शुरू होने से चित्तौड़गढ़ के नागरिकों को जयपुर जाने के लिए एक और सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर आयोजित समारोह में पूर्व यूड़ीएच मंत्री श्रीचंद    कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, उपजिला प्रमुख भूपेंद्रसिंह बड़ौली, चित्तौड़गढ़ प्रधान देवेंद्र कंवर, राशमी प्रधान दिनेश बुनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, पूर्व जिला अध्यक्ष गौतम दक, जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, श्रवणसिंह राव, नगर मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, विधानसभा संयोजक रणजीतसिंह भाटी, पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद, पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, पूर्व प्रधान देवी सिंह राणावत, पूर्व उपप्रधान सीपी नामधरानी, राजेंद्र सिंह शक्तावत, हीरालाल जाट, जिला मंत्री शिवलाल धाकड़, तेजपाल रेगर, युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष  सुरेश गाडरी, वीणा दशोरा, गोटूलाल सुथार, पन्नालाल भील, अर्जुन जोनवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता और रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like