GMCH STORIES

घोसुंडा बांध के पानी पर पहला हक स्थानीय लोगों का

( Read 12941 Times)

16 Dec 20
Share |
Print This Page
घोसुंडा बांध के पानी पर पहला हक स्थानीय लोगों का

  चित्तौड़गढ़ वर्षा की कमी के कारण घोसुंडा बांध में पानी की कम आवक के कारण आज प्रशासन द्वारा एक आवश्यक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई जिसमें घोसुंडा बांध के पानी को हिंदुस्तान जिंक के दबाव में किसानों को नहीं देने संबंधी प्रस्ताव रखा गया इस प्रस्ताव पर कड़ा विरोध जताते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव एवं भदेसर पंचायत समिति उप प्रधान उर्मिला कंवर ने तहसीलदार के माध्यम से मांग उठाई कि घोसुंडा बांध का पानी किसानों को सिंचाई हेतु आवश्यक रूप से मिलना चाहिए, घोसुंडा बांध के पानी पर पहला अधिकार बांध के डूब क्षेत्र के लोगों का एवं वहां के स्थानीय जन का है, अगर किसी भी प्रकार से पानी निकालने में अवरोध पैदा करने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा सिंचाई पूरी होने के बाद पानी को पीने के लिए उपयोग में लिया जाए। उद्योगों के लिए पानी की कमी के कारण पानी उपयोग में नहीं लाया जाए, इसके साथ ही उप प्रधान उर्मिला कंवर ने मांग उठाई कुछ लोगों को अभी मुआवजा नहीं मिला है उन लोगों को तुरंत मुआवजा दिलाया जाए एवं अभी भी प्रस्तावित जमीन पर रूपांतरण आवासीय एवं कमर्शियल पर बैन लगा हुआ है उसको तुरंत प्रभाव से हटा कर किसानों को राहत दी जाए अथवा हिंदुस्तान जिंक उसे अवाप्त करके मुआवजा दे। बैठक में जिला परिषद सदस्य अनीता भील पंचायत समिति सदस्य बद्रीलाल, जमुना बाई गाडरी सहित तहसीलदार भदेसर, नायब तहसीलदार भदेसर एवं कई पटवारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like