GMCH STORIES

प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना (तृतीय फेज) से होगा गावों का विकास-सांसद जोशी

( Read 10538 Times)

10 Jun 20
Share |
Print This Page
प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना (तृतीय फेज) से होगा गावों का विकास-सांसद जोशी

चित्तौडगढ   / प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तृतीय चरण में संसदीय क्षेत्र के मावली एवं वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में सडकों की स्वीकृति जारी होने से आवागमन सरल होगा।

सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी के  अनुशंसित प्रस्तावों को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति देने से मावली एवं वल्लभनगर विधानसभा में ३१ करोड ७३ लाख की लागत से ५१ किमी सडकों का निर्माण होगा। इस अवसर पर सांसद जोशी ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए  विश्वास व्यक्त किया कि इन सडकों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आवागमन के मार्ग उपलब्ध हो पायेगें। सांसद जोशी की अनुशंसा से प्रथम बेंच में उदयपुर जिले की पंस भीण्डर विस वल्लभनगर की खेरोदा से मेनार कुल ५.३ किमी राशि ३ करोड ८२.१ लाख रू, नान्दवेल वल्लभनगर रून्डेडा खडौदा बांसडा रोड कुल ८.४ किमी राशि ५ करोड ८२.३ लाख रू, खेरोदा से तारावट मोरजई रोड वाया नवानियां कीकावास नेतावला कुल ५.३ किमी राशि ३ करोड ७०.७ लाख रू, डबोक घणोली वल्लभनगर रोड कुल ३ किमी राशि १ करोड ८१.६ लाख रू, पंस मावली, घासाखेडी से एमडीआर ३६ए वाया महुडा व सिंन्दु कुल ४ किमी राशि १ करोड ७५ लाख रू, राष्ट्रीय राजमार्ग १६२ई से भानसोल वाया पलाना कलां छोटीखेडी व मोटीखेडी कुल ४ किमी राशि २ करोड १३ लाख रू, राष्ट्रीय राजमार्ग १६२ई से साकरोदा फलीचडा से ब्लाक बार्डर तक कुल ८ किमी राशि ५ करोड ८४.२ लाख रू, द्वितीय बेंच में उदयपुर जिले की पंस भीण्डर विस वल्लभनगर, सम्फ सडक जेतपुरा-धारता-खीमावतो का खेडा-हींता-वरणी तक कुल १३ किमी राशि ६ करोड ८४.५५ लाख रू से सडक निर्माण होगा।

इन सडकों की स्वीकृति के लिये सांसद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like