GMCH STORIES

सवस्पर्शी सर्वसमावेशी बजट : जोशी

( Read 1718 Times)

03 Feb 20
Share |
Print This Page
सवस्पर्शी सर्वसमावेशी बजट : जोशी

चित्तौडगढ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में योजनाओं और मूलभूत आवश्यकताओं के क्षेत्र में इस बार बजट में हर वर्ग एवं क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है उक्त बात सांसद सी.पी.जोशी (CP Joshi) ने बजट २०२० पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सरकार ने बजट में किसानों के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है किसानों के लिए १५ लाख करोड रूपए कृषि ऋण का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही किसानों को कुसुम योजना में २० लाख पंपसेट भी मिलेंगे। सरकार शिक्षा के लिए भी नई नीति लेकर जल्दी आने वाली है इसके साथ ही   ९९ हजार ३०० करोड रूपये शिक्षा के क्षेत्र में बजट प्रावधान किया गया है इसके साथ ही कौशल विकास के लिए ३००० करोड रूपए का प्रावधान किया है सरकार ने ऊर्जा सेक्टर विशेषकर बिजली और अक्षय ऊर्जा के लिए २२००० करोड रुपए का बजट प्रस्ताव किया है। सरकार ने इस बार विशेष रुप से ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर (Transport infrastructure) और देश में यातायात के लिए अच्छी सडकें बने उसके लिए १.७० लाख करोड के बजट का प्रावधान किया है। सरकार ने अपनी जल जीवन मिशन योजना के लिए ३.६० लाख करोड के बजट (Budget) प्रस्ताव तैयार किए हैं। सरकार प्रत्येक गांव में अपनी योजनाओं को पहुंचाने के लिए १ लाख पंचायतों में भारत नेट के लिए ६००० करोड का प्रावधान कर रही है गांव और शहरों के बच्चों के लिए पोषाहार के लिए ३५००० करोड रुपए का प्रावधान सरकार ने इस बजट में किया है। सरकार ने आंगनबाडी केन्द्रों को डिजीटल करने का निर्णय किया है इसके साथ ही हमारे देश के दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों के लिए सरकार ने ९५०० करोड रुपए का प्रावधान किया है। सरकार ने इस बजट में अनुसुचित जाति और अन्य पिछडा वर्ग के लिए ८५ हजार करोड रूपए एवं अनुसूचित जनजाति के लिए ५३ हजार करोड रूपए का प्रावधान किया है। केंद्र सरकार ने इस बार रेलवे के क्षेत्र में भी काफी बजट आवंटन करते हुए २२ हजार करोड रूपए दिये हैं। जिसमें २४००० किलोमीटर रेल लाइन को इलेक्ट्रिक रेल लाइन में परिवर्तित किया जायेगा। स्वास्थ्य के लिये आयुष्मान भारत योजना में और अन्य शेष रहे अस्पतालों को जोडना टाइप टू और टाइप तीन शहरों में भी अस्पतालों को इस में जोडना टीवी के लिए विशेष अभियान चलाकर २०२५ तक भारत को टीवी मुक्त करना प्रधानमंत्री जन आरोग्य के लिए ६९ हजार करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया है। देश में १०० नए हवाई अड््डे बनाये जायेंगे।

    सांसद सी.पी.जोशी ने इस बजट को किसान, महिला और देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाला बजट बताते हुए कहा कि इस बजट से वर्तमान में चल रही योजना और अधिक अच्छी गति से चल पाएगी और नई योजनाओं के लिए बजट आने से देश में समग्र विकास हो सकेगा सांसद जोशी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्तराज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट किया कि सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक को अपने बजट से जोडने का प्रयास किया है और सरकार की इन योजनाओं से प्रत्येक नागरिक कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप से लाभान्वित अवश्य हो पाएगा।

 

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like