GMCH STORIES

चित्तौड़गढ़ जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पहुंचे

( Read 23786 Times)

15 Nov 19
Share |
Print This Page
चित्तौड़गढ़ जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पहुंचे

चित्तौड़गढ़ / राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा नगर पालिका आम चुनाव 2019 चित्तौड़गढ़ जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक श्री भगवती प्रसाद कलाल, आईएएस, 14 नवंबर को चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर पहुंच गए हैं। श्री भगवती प्रसाद कलाल स्थानीय सर्किट हाउस के कमरा नंबर 101 में ठहरे हुए हैं । जिला स्तर पर चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ सर्किट हाउस चित्तौड़गढ़ में गठित किया गया है जिसके दूरभाष नंबर 01472- 244403 हैं। पर्यवेक्षक से स्थानीय सर्किट हाउस में व्यक्तिश: संपर्क करने का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा। पर्यवेक्षक भगवती प्रसाद कलाल द्वारा गुरूवार को स्थानीय सर्किट हाउस में नगर पालिका चुनाव से संबंधित अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति, चुनाव की तैयारियों, आदर्श आचार संहिता, इलेक्ट्रॉनिक वोटर मशीन आदि के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चेतन राम देवड़ा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुकेश कुमार कलाल, जिला रसद अधिकारी श्री ज्ञान मल खटीक, रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका चुनाव, चित्तौड़गढ़ सुश्री तेजस्वी राणा से निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने हेतु चर्चा की गई। पर्यवेक्षक श्री भगवती प्रसाद कलाल द्वारा चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 19, 22, 23, 24 के सभी मतदान केंद्रों के साथ-साथ संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं कमजोर तबके के मतदाताओं से संबंधित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। पर्यवेक्षक द्वारा स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थित तीनों मतदान केंद्रों में चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया गया एवं तहसीलदार श्री भूपेंद्र सिंह तथा नायब तहसीलदार श्री कालीचरण शर्मा को आवश्यक निर्देश भी दिए। चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा चित्तौड़गढ़ शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता की पालना का जायजा लिया गया।

श्री कलाल ने निंबाहेड़ा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उपखंड के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से नगर पालिका चुनाव की तैयारियों कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तृत चर्चा भी की एवं चुनाव की अब तक की गई तैयारियों का जायजा भी लिया। निंबाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का उन्होंने निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। यह जानकारी  प्रभारी अधिकारी चुनाव पर्यवेक्षक (जिला रसद अधिकारी ) द्वारा दी गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like