GMCH STORIES

न्यू सीकर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुंभा नगर में मनाई गांधी एवंशास्त्री जयंती

( Read 16866 Times)

03 Oct 19
Share |
Print This Page
न्यू सीकर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुंभा नगर में  मनाई गांधी एवंशास्त्री जयंती

चित्तौड़गढ़ शहर के कुंभा नगर क्षेत्र के ज्योति नगर इलाकेमें स्थित न्यू सीकर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में गांधीजयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम पूर्वक मनाई गई यह जानकारीदेते हुए संस्था के निदेशक डॉक्टर प्रहलाद शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपितामहात्मा गांधी अहिंसा एवं सत्य के पुजारी थे जिन्होंने भारतवर्ष को ही नहींसमूचे विश्व को अहिंसा और सत्य का पाठ पढ़ाया है तथा सत्य के द्वारा सदैवकठिन से कठिन कार्य को सरल बनाया जा सकता है एवं अहिंसा का मार्ग अपनातेहुए सरकारों से मांगे मनवा ए जाती हैं तथा महात्मा गांधी ने अहिंसा सत्य कोआधार मानकर के अंग्रेजी दासता से तथा भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्तकरवाया एवं अंग्रेजों को भारत से बाहर निकालने में अग्रणी भूमिका निभाई हैइस अवसर पर विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिकप्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसके दौरान कविताएं निबंध लेखन तथा नृत्य केद्वारा बालक बालिकाओं ने हर्षोल्लास से जयंती को मनाया मोहनदास करमचंदगांधी के प्रयास केवल सत्ता की राजनीति तक ही सीमित नहीं थे समाज और उसकेनेतृत्व का सात्विक आचरण उत्पन्न करने पर उनका अधिक जोर रहता था सत्यअहिंसा स्वावलंबन एवं मनुष्य मात्र की सच्ची स्वतंत्रता पर आधारित भारत काजनजीवन हो तथा देश और मानवता के लिए यही उनका सपना था गांधी जी का यह चिंतनउनके अपने जीवन में पूर्ण तरह साकार होता था कार्यक्रम के इस अवसर परप्रधानाचार्य बजरंग लाल,उपप्रधानाचार्य आशीष जांगिड़,, नीता भट्ट,नगेंद्र ढाका , राजकुमार चौधरी,संदीप कुमार,राजपाल वर्मा,अनिल कुमार,] दिनेश यादव ,योगेश तिवाड़ी , सुरेश कुल्हरी,अशोक वर्मा ,संदीप शेखावत , मुकेश भार्गव ,मीना पारिक ,नितेश गोयर ,कालूरामसैनी, कमल कुमार ,सुमन पंचोली , नीतू भार्गव , ओजेश कुमार ,सोरभ भाटी इत्यादि अध्यापक /अध्यापिका उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन नीता भट्टने किया I


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like