GMCH STORIES

चित्तौड़गढ़ में  ‘‘ गांधी के सपनों का भारत’’ विषयक संगोष्ठी

( Read 9648 Times)

13 Jul 19
Share |
Print This Page
चित्तौड़गढ़ में  ‘‘ गांधी के सपनों का भारत’’ विषयक संगोष्ठी

चित्तौड़गढ़ /  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में चित्तौड़गढ़ के इन्दिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम तीन दिवसीय बहुआयामी आयोजन के अन्तर्गत शनिवार को ‘‘गांधी के सपनों का भारत’’ विषय पर हुई संगोष्ठी में युवा प्रतिभागियों ने चिन्तनपरक दिशा-दृष्टि से भरे महात्मा गांधी की शिक्षाओं और उपदेशों को वर्तमान युगीन प्रासंगिकता बताया और कहा कि इन पर चलकर देश और दुनिया को सुूकून और समृद्धि, अमन-चैन और संतोष की जिन्दगी से साक्षात कराया जा सकता है। संगोष्ठी का संचालन डॉ. कनक जैन एवं श्रीमती कल्याणी दीक्षित ने किया। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू अवाप्ति) विनय पाठक, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सूत्रधार एवं राज्य सरकार द्वारा मनोनीत संयोजक दिलीप नेभनानी एवं सह संयोजक पीयूष त्रिवेदी तथा समिति के सदस्यगण मांगीलाल धाकड़, लक्ष्मीलाल उपाध्याय, भगवतीप्रसाद पोरवाल, बिरदीचन्द, जगदीश शर्मा,अहसान पठान, आबिद हुसैन, शंकर प्रजापत, बाबरमल मीणा, करणसिंह सांखला, डॉ. गोपाल सालवी, गांधीवादी विचारक, शिक्षाविद, साहित्यकार, समाजसेवी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। इन सभी ने प्रतिभागियों के विचार अभिव्यक्ति कौशल और गांधीवादी विचारोें पर केन्दि्रत ओजस्वी वक्तृत्व कला की सराहना की।

आरंभ में  आयोजन के नोडल अधिकारी(मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी) हरिकृष्ण आचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी शान्तिलाल सुथार एवं राधेश्याम मीणा और शिक्षा विभागीय अधिकारियों दिलीप जैन, कल्याणी दीक्षित,सत्येन्द्र मेहता, ओमप्रकाश पालीवाल, दिनेश शर्मा, गणपत गर्ग आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like