GMCH STORIES

सर्मथन मूल्य की जा रही सरसों -चना की खरीद

( Read 9109 Times)

11 May 19
Share |
Print This Page
सर्मथन मूल्य की जा रही सरसों -चना की खरीद

चित्तौडगढ । सरकार द्वारा राजफेड के माध्यम से कृषि उपज मंडी बडीसादडी द्वारा सरसों एवं चना की सर्मथन मूल्य पर की जा रही खरीद का शुक्रवार को जिला रसद अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि कृषि उपज मंडी में अब तक २६५७ आज काश्तारों द्वारा पंजीयन कराया गया है। ५२० काश्तकारों द्वारा अपना माल तुलाई केंद्र पर लाया गया। प्रतिदिन ७०० क्विटल सरसों चना मंडी में  आवक हो रही है। अब तक ४९५७ क्विटल चना तथा ४६६३ क्विटल सरसों की आवक हो चुकी है। मंडी में  छाया पानी  एवं बिजली की पूरी व्यवस्था मंडी प्रशासन द्वारा की गई है। बडीसादडी में काश्तकारों की सरसों चना की तुलाई कांटे पर रखकर भौतिक रूप से चेक किया गया जिसमें नियमानुसार सरसों चना की भराई की जा रही है। काश्तकारों से चर्चा करने पर तोल केंद्र पर किसी भी प्रकार की असुविधा जानकारी नहीं दी गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like