GMCH STORIES

चतुर्दश कल्याण महाकुंभ के अनुष्ठान जारी

( Read 2189 Times)

20 May 19
Share |
Print This Page
चतुर्दश कल्याण महाकुंभ के अनुष्ठान जारी

निम्बाहेडा। मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ पर इस वर्ष आयोजित होने वाले चतुर्दश कल्याण महाकुंभ के अनुष्ठान जारी है जिसके तहत बीज त्रयात्मक सहस्त्र चण्डी पाठ के साथ ही बगला गायत्री मंत्र के सवा करोड जाप आचार्यो, बटुको एवं कल्याण भक्तों द्वारा किये जा रहे है। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक बीज त्रयात्मक सहस्त्र चण्डी पारायण पाठ के लिये 125 के लक्ष्य के मुकाबले 90 यजमानांे को पंजीयन किया जा चुका है, वहीं 51 कुण्डीय पांच दिवसीय सहस्त्र चण्डी महायज्ञ में भाग लेने के लिये 500 से अधिक यजमानों का पंजीयन हो चुका है जबकि प्रतिदिन देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से महाकुम्भ के विभिन्न अनुष्ठानों मंे भाग लेने के लिये पंजीयन कराने हेतु कल्याण भक्तों के संदेश प्राप्त हो रहे है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के तहत आगामी 2 जून रविवार को कल्याण नगरी स्थित ठाकुर श्री कल्लाजी के मंदिर से शक्ति भक्ति त्याग व तपस्या की पावन धरा दुर्ग मार्ग स्थित ठाकुर श्री कल्लाजी की छतरी तक विशाल आध्यात्मिक कल्याण पद यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें कल्याण नगरी सहित मेवाड, मालवा हाडोती, मारवाड, वागड के साथ ही देश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारो कल्याण भक्त शामिल होंगे। उन्होनें बताया कि 18 जून से सात दिवसीय कल्याण महाकुम्भ के भव्य आयोजन को एतिहासिक रूप देने के लिये व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है, जिसके तहत प्रथम दिन आषाढ कृष्णा प्रतिपदा को कल्याण नगरी में भव्य एवं विशाल कलश एवं शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें कई आकर्षण हांेगे। 18 से 25 जून तक प्रथम बार प्रदेश में संभवतया मार्कण्डेयपुराण कथा वाचन आचार्य वीरेन्द्र कृष्ण दौर्गादत्ती के मुखारविंद से श्रवण करने का सुअवसर मिलेगा। उन्होनें बताया कि आषाढ कृष्णा अष्टमी यानि 25 जून को ठाकुर श्री के दिव्य दर्शन, सहस्त्र चण्डी महायज्ञ की पूर्णाहुति, मातृ पितृ पूजन, मंदिर पर ध्वजारोहण के आयोजन होंगे। इस बीच 20 से 25 जून तक 51 कुण्डीय सहस्त्र चण्डी महायज्ञ का आयोजन होगा महाकुंभ के दौरान सातो दिन रात्रि में मनभावन भजन संध्या आयोजित की जायेगी। प्रवक्ता ने बताया कि 23 जून को कल्याण लोक स्थित भव्य एवं अनुठी यज्ञशाला में मुख्य आचार्य के रूप में ठाकुर श्री कल्लाजी की अष्टधातु की प्रतिमा की स्थापना की जायेगी, जिसके लिये मकराना के शिल्पियों द्वारा मंदिर निर्माण की तैयारियां की जा रही है। वैदिक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में भी ठाकुरश्री की प्रतिमा को विराजित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि महाकुंभ के लिए वेदपीठ के न्यासियों, वीर वीरांगनाओं, बटुको आचार्यो, कृष्णा शक्तिदल, शक्तिगु्रप एवं कल्याण भक्तों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। वहीं बीज त्रयात्मक दुर्गा सप्तशती पाठ के यजमानों तथा यज्ञ में भाग लेने वाले यजमान जोडो का पंजीयन जारी है।

वेद विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन 23 तक

श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ एवं शोध संस्थान द्वारा संचालित वेद विद्यालय में शुक्ल यजुर्वेद, अथर्वेद, श्रीमद भागवत महापुराण एवं पौरोहित्यकर्मकाण्ड अध्ययन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आचार्य गोपाल शर्मा के अनुसार पांचवी पास एवं 12 वर्ष आयु के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि वेदपीठ से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर 23 मई तक जमा कराये जा सकेंगे। वहीं 24 व 25 मई को प्रवेश परीक्षा लेने के बाद प्रवेशित बालको का परीक्षा परिणाम 26 मई को जारी किया जायेगा। उन्होनें बताया कि इस वेद विद्यालय में निःशुल्क आवासीय शिक्षा की व्यवस्था सुलभ है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like