GMCH STORIES

जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक 

( Read 8541 Times)

17 Jul 19
Share |
Print This Page
जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक 

चित्तौड़गढ़ /  जिला स्वास्थ्य समिति की स्वास्थ्य सूचकांकों की मासिक बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू अवाप्ति) विनय पाठक की अध्यक्षता में हुई। 
इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर पाठक ने विभाग की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं समीक्षा करते हुए समस्त बीसीएमओ व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीन आने वाले सभी क्षेत्रों में बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर आमजन को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्राथमिकता से उपलब्ध कराएं। 
उन्होंने एमएमयू के माध्यम से उपकेन्द्रों पर आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश प्रदान किये।
पाठक ने संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए भदेसरखण्ड की प्रगति में सुधार लाने, जननी सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्रा राजश्री योजना के अन्तर्गत देय प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय पर करने, लम्बित भुगतान शीघ्र करने आदि के निर्देश दिये। उन्होंने जनसंख्या पखवाड़ा, परिवार कल्याण, टीकाकरण, कायाकल्प, संस्थागत प्रसव आदि कार्यक्रमां की गतिविधियां की प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत सिंह  ने बताया कि आगामी  8 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा, जिसमें राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 1 से 19 वर्ष तक के छात्रा एवं छात्राआें व आंगनवाड़ी केन्द्रां पर बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए एलमेन्डाजोल गोली खिलाई जावेगी। 
डॉ. सिह ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अधीनस्थ कार्यक्षेत्रा में नीम हकीमों के विरूद्व कार्यवाही हेतु गठित कमेटी की मासिक बैठक आयोजित कर नीम हकीमों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए समय पर रिपोर्ट भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। 
डॉ. सिह ने मौसमी बीमारियां की कार्ययोजना व प्रपत्रां की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को लक्ष्यानुसार रक्त पटिट्का परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया व  पीने के पानी के नमूने लेकर जांच हेतु जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को भिजवाना सुनिश्चित करने को कहा। डॉ. सिंह ने कहा कि चिकित्सा अधिकारी आवश्यक दवाओं एवं टेमीफोस व क्रूड़ आयॅल की उपलब्धता सुनिश्चित करें आवश्यकता होने पर नगर पालिका के सहयोग से फोंगिग भी करवाएं।
उन्होने निर्देशित किया कि चिकित्सा अधिकारी अपने मुख्यालय पर सतर्क रह कर खण्ड स्तरीय अधिकारियों से समन्वय रखते हुए रोग निरोधात्मक गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। चिकित्सा अधिकारी आशा सहयोगिनी एंव एएनएम के द्वारा की जा रही एन्टीलार्वल गतिविधियों का प्रतिसत्यापन सुनिश्चित करे। प्रत्येक बुखार के रोगी को समय रहते आमूल प्रदान करें ताकि रोगों के फैलाव को रोका जा सके। 
बैठक में जिले के डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य), आरसीएचओ, उपनिदेशक-आईसीडीएस, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/प्रारम्भिक), आयुक्त नगर परिषद् पीएमओ, डीपीएम, कट्स एवं प्रयास संस्थान के प्रतिनिधि, बीसीएमओ, बीपीएम, सीएचसी के प्रभारी व जिला स्तरीय सलाहकार आदि उपस्थित रहे।    


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like