GMCH STORIES

महानरेगा के तहत २०३.७९ लाख के कार्य स्वीकृत

( Read 4184 Times)

02 Feb 19
Share |
Print This Page
महानरेगा के तहत २०३.७९ लाख के कार्य स्वीकृत

चित्तौडगढ,  महानरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं कलक्टर श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत संबंधित कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर विभिन्न कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

आदेश के अनुसार, भूपालसागर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भूपालनगर, बूल, बबराणा, भूपालसागर व पारी में ५१.७४ लाख रुपये से कुमारीया नाडी गहरीकरण एवं निर्माण कार्य, नाडी मरम्मत व गहरीकरण, चारगाह विकास कार्य व नाडी पाल मरम्मत कार्य, भूपालसागर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पटोलिया, निलोद, चोकडी व आकोला में २२.२७ लाख रुपये से पाल मरम्मत रपट निर्माण कार्य, वेस्टवियर मरम्मत कार्य, डिसिल्टिंग कार्य व नाडी गहरीकरण कार्य, निम्बाहेडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मण्डलाचारण, कारूण्डा, बिनोता व मैलाना में ४३.४१ लाख रुपये से तलाई गहरीकरण कार्य व तलाई निर्माण कार्य, भैसरोडगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत एकलिंगपुरा में २०.७५ लाख रुपये से नर्सरी विकास एवं पौध तैयारी व वनसंवर्धन एवं वृक्षारोपण विकास कार्य, कपासन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धमाना, हिंगोरिया व उमण्ड में ४२.०४ लाख रुपये से नई नाडी निर्माण व नाडी गहरीकरण एवं मरम्मत कार्य, निम्बाहेडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सतखण्डा, टाई व उखलिया में २३.५८ लाख रुपये से नहर का रख रखाव जंगल व सिल्ट सफाई कार्य कराए जाएंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like