GMCH STORIES

स्नीकर्स, डेनिम्स और धमाकेदार डील्स अब नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में

( Read 1121 Times)

22 May 25
Share |
Print This Page


उदयपुर : छुट्टियों की तैयारी और बैक-टू-कैम्पस शॉपिंग के लिए बिल्कुल सही समय पर उदयपुर में शुरु हो चुका है- डैनिम और स्नीकर फैस्ट। शहर के सबसे बड़े लाइफस्टाइल डेस्टिनेशंस नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में डैनिम और स्नीकर पर मिल रही हैं शानदार डील्स। फैशन के कद्रदानों के बीच डैनिम और स्नीकर की बहुत अहमियत है और अब इनसे जुड़ा फैस्ट एक महीने तक चलेगा।
21 मई से आरंभ में हो चुका डैनिम और स्नीकर फैस्ट 14 जून तक जारी रहेगा। इस उत्सव में डैनिम कलेक्शन की सबसे विस्तृत रेंज और शहर के सबसे बेहतरीन स्नीकर्स, शीर्ष अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों से लेकर घरेलू लेबल तक, सब एक साथ मौजूद हैं। चाहे आप छुट्टी मनाने जा रहे हों, कॉलेज जाने के लिए कपड़ों को अपडेट कर रहे हों, या बस अपने लुक में कुछ नयापन ढूंढ रहे हों, इस उत्सव में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। लीवाइस, जैक एंड जोन्स, अमेरिकन ईगल, किक स्पोर्ट्स, प्यूमा, स्केचर्स आदि कई टॉप ब्रांड्स के नये-नये स्टाइल आपको यहां मिलेंगे।
इस शॉपिंग के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। आप सफर पर जाने की तैयारी कर रहे हों या फिर स्कूल व कॉलेज खुलने से पहले अपने लिए कुछ खरीदना चाहते हों तो नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में पहुंचें। दिखने में अच्छी और लंबे समय तक टिकाऊ आवश्यक चीज़ों को इकट्ठा करने का यह बिल्कुल सही वक्त है। हमारे कलेक्शन के साथ-साथ, ग्राहक शॉप एंड विन कॉन्टेस्ट, विशेष ऑफर और रोमांचक उपहारों का आनंद ले सकते हैं, आपके पूरे परिवार के लिए नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में आना बहुत मज़ेदार लम्हा बन जाएगा। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like