र्गमियों ने अपनी दस्तक दे दी है, तो ऐसे में हाईड्रेशन एवं पोषण से भरपूर चीजों को प्राथमिकता देना जरुरी हो जाता है। 1 से 7 अप्रैल तक अम़ेज्ॉन फ्रेश के सुपर वैल्यु डेज का लाभ उठाकर सी़जन की शुरुआत करते हुए 45 फीसदी तक की छूट पर ताजे फल, सब्जियां और रोजमर्रा की जरुरी चीजों की खरीददारी की जा सकती है। वेदाका, हल्दीराम, डाबर, दावत जैसे लोकप्रिय ब्रांडों से आसन डिलीवरी के साथ खरीदारी करके चिलचिलाती गमा में बाहर निकलने से बचा जा सकता है। प्राइम ग्राहक 150 रुपये तक के वैशबैक का आनंद भी ले सकते हैं और नए अम़ेज्ॉन ग्राहक अपने पहले चार अम़ेज्ॉन फ्रेश ऑर्डर पर 400 रुपये तक के वैशबैक ले सकते हैं।