हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) अगले दो-तीन महीनों में गुजरात में 50 लाख टन सालाना क्षमता वाले छारा एलएनजी आयात टर्मिनल को चालू करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि 6-7 पक्षों ने पहले ही ऑर्डर देने की पेशकश की है। टर्मिनल यांत्रिक रूप से मार्च में तैयार हो गया था, लेकिन इसके चालू होने में देरी हुईं, क्योंकि उपभोक्ताओं को बिी के लिए इसे मौजूदा नेटवर्क से जोड़ने वाली 40 किलोमीटर की पाइपलाइन तैयार नहीं थी।