स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही। मासिक वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के निपटान और अमेरिकी बाजारों में सुस्ती के बीच उतार- चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसईं सेंसेक्स 86.53 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,988.44 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सूचकांक 67,069.89 के उच्चतम और 66,610.35 के निचले स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद बीएसईं पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन लगातार दूसरे दिन 4,000 अरब डॉलर से ऊपर बना रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.55 अंक यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 20,133.15 पर बंद हुआ।