मुंबईं । एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी के साथ विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से बुधवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स ने 727 अंकों की छलांग लगाईं जबकि निफ्टी 20,000 अंक के ऊपर बंद हुआ।
बुधवार का दिन भारतीय इद्रिटी के लिए इस लिहाज से भी खास रहा कि बीएसईं पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण पहली बार 4,000 अरब अमेरिकी डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। बीएसईं का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 727.71 अंक यानी 1.10 प्रतिशत चढ़कर 66,901.91 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान एक समय यह 772.08 अंक तक उछलकर 66,946.28 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसईं) का सूचकांक निफ्टी भी 206.90 अंक यानी 1.04 प्रतिशत चढ़कर 20,096.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, आईंसीआईंसीआईं बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल में उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की गईं।