GMCH STORIES

जेके टायर का उच्च परिचालन मार्जिन के साथ शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़ा

( Read 3486 Times)

04 Feb 23
Share |
Print This Page

जेके टायर का उच्च परिचालन मार्जिन के साथ शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़ा

उदयपुर। देश के प्रमुख टायर उद्योग प्रमुख, जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जेके टायर) ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए अपने  अन ऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। उक्त अवधि के दौरान जेके टायर ने 3623 करोड़ रुपये के शुद्ध राजस्व पर 67 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ अर्जित किया है।    
जेके उद्योग के चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि हमने दोहरे अंकों में राजस्व वृद्धि के साथ सभी सेग्मेंट्स  में मजबूत प्रदर्शन के साथ एक और तिमाही में अपनी लाभप्रदता वृद्धि को बनाए रखा है। कच्चे माल की कीमतों में नरमी, लागत नियंत्रण और समय पर मूल्य संशोधन पर निरंतर ध्यान देने से हमारे लाभ मार्जिन में सुधार हुआ। हमारा मानना है कि बेहतर वाहन उपयोग और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर देने से टायर उद्योग घरेलू बाजार में स्वस्थ मांग देखने के लिए तैयार है। कैवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड और जेके टॉर्नेल, मैक्सिको, कम्पनी की सहायक कम्पनियां इस कंपनी के मजबूत विकास में अच्छा योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि हम डायवर्स मार्केट सेगमेंन्ट्स, ऑपरेशन एक्सीलेंस को पूरा करने और बेहतर प्रदर्शन जारी रखने के लिए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पाद लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like