GMCH STORIES

एचपी ने क्रिएटर्स को हाइब्रिड लाइफ़स्टाइल की सुविधा देने के लिए पेश किए नए ऑन-इन-वन पीसी

( Read 2945 Times)

10 Aug 22
Share |
Print This Page

एचपी ने क्रिएटर्स को हाइब्रिड लाइफ़स्टाइल की सुविधा देने के लिए पेश किए नए ऑन-इन-वन पीसी

खास बातें:

क्रिएटर्स को काम और मनोरंजन के बीच आसानी से तालमेल बैठाने की सुविधा प्रदान करने के मकसद से खासतौर से डिज़ाइन किया गया

डिटैचेबल और रोटेटेबल तथा पांच अलग-अलग पोजिशन में घुमाए जा सकने वाले कैमरे के साथ पेश

लो ब्‍लू लाइट कम्‍फर्ट तथा आंखों की सुरक्षा के लिए आईसेफ (Eyesafe®) डिस्प्ले

 

नई दिल्ली, 9 अगस्त- एचपी ने हाइब्रिड मॉडल पर काम करने वाले लोगों को काम और मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव देने के लिए पीसी और टीवी की खूबियों[2] वाले ऑन-इन-वन पीसी की नई रेंज पेश की। नए ऑल-इन-वन पीसी में एचपी एन्वी 34 इंच और पैवेलियन 31.5 इंच शामिल हैं जो पावर और परफॉर्मेंस के लिए 11वें जेनरेशन और 12वें जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के साथ आते हैं। ये प्रोसेसर काम करने, कुछ तैयार करने और मनोरंजन के लिहाज से मल्टी-टास्किंग के लिए किया जा सकता है। टीवी की खूबियों की वजह से आधुनिक क्रिएटर्स कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग से गेमिंग पर स्विच कर सकते हैं या हाइब्रिड परिवेश में बेहतर उत्पादकता के लिए एआईओ को दूसरी स्क्रीन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

रचनात्मकता को अभिव्यक्त करने के लिए एचपी एन्वी 34-इंच ऑन-इन-वन सबसे उपयुक्त प्लेटफॉर्म है। इस डिवाइस में एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है जिससे इस्तेमाल करने वाले की रचनात्मकता को सामने लाने का उपयुक्त माध्यम मिलता है। पीसी की स्लीक स्टाइल में तेज़ और घुमाया जा सकने वाला कैमरा भी आता है जिससे बेहतर व्यू के लिए कई पोजिशन से इसे इस्तेमाल करना आसान हो जाता है।

 

एचपी पैवेलियन 31.5 इंच ऑल-इन-वन पीसी को काम के आसान परिवेश से मनोरंजन के मज़ेदार अनुभव के बीच स्विच करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह काम, रचनात्मकता और मनोरंजन जैसी कई चीज़ों में काम आता है और इसलिए हाइब्रिड जीवनशैली के लिए यह इकलौता जगह बचाने वाला डिवाइस उपयुक्त पसंद है। स्थायित्व को लेकर एचपी की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए एचपी पैवेलियन 31.5 इंच ऑल-इन-वन के कलपुर्जों को समुद्र में मिले प्लास्टिक और इस्तेमाल किए जाने के बाद रिसाइकल किए गए प्लास्टिक जैसी चीज़ों से बनाया गया है।

 

विक्रम बेदी, सीनियर डायरेक्टर, पर्सनल सिस्टम्स, एचपी इंडिया ने कहा, "एचपी ने हमेशा ही ग्राहकों से मिली जानकारी के आधार पर इनोवेटिव प्रोडक्ट्स बनाने की कोशिश की है। जैसे-जैसे जीवनशैली हाइब्रिड होती जा रही है, हमारी कोशिश ऐसे अनुभव उपलब्ध कराने की है जो ग्राहकों के घर के परिवेश के हिसाब से मेल खा सकें। हमारे नए ऑन-इन-वन डेस्कटॉप आज के ज़माने के आधुनिक क्रिएटर्स की ज़रूरतों को पूरा करते हैं और कई डिवाइसों को इस्तेमाल किए बिना काम, मनोरंजन और रचनात्मकता में उनकी मदद करता है।"

 

एचपी एन्वी 34-इंच ऑल-इन-वन

 

 

 

डिस्प्ले

TÜV सर्टिफाइड डिस्प्ले, जिसमें लो ब्लू लाइट कंफर्ट के लिए एडजस्ट किया जा सकने वाला ब्लू लाइट रिडक्शन फिल्टर है

5K[3] डिस्प्ले 21:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ जो रचनात्मक प्रक्रिया में और काम को फिट कर सकता है

डिज़ाइन

बेहतर एंगल के लिए अलग-अलग पोज़िशन पर जाना डिटैच किए जा सकने वाले मैग्नेटिक कैमरा के साथ आसान

वीडियो चैट के लिए एडवांस कैमरा सेंसर और एचपी एन्हैंस्ड लाइटिंग

देखने के बेहतर अनुभव और अलग-अलग तरह की लाइटिंग में आराम के लिए एंटी-रिफ्लेक्शन ग्लास

अल्ट्रा-थिन, मुश्किल से दिखाई देने वाले 3 साइड वाले माइक्रो एज बेज़ेल डिस्प्ले, खूबसूरत दिखने वाले डिज़ाइन


परफॉर्मेंस

11वें जेनरेशन 8-कोर इंटेल® कोर आई9 प्रोसेसर[4] और NVIDIA® GeForce RTX के साथ इस्तेमाल करने वालों को रचनात्कता से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा करने की ताकत मिलती है

बिनिंग टैक्नोलॉजी और बड़े सेंसर वाले 16 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ बेहतर कॉन्ट्रास्ट और रेज़ोल्यूशन

एचपी क्विक ड्रॉप, एमेज़ॉन एलेक्स वॉयस असिस्टेंट, बेहतर क्रिएटिव आउटपुट के लिए एचपी इन्हैंस्ड लाइटिंग

बेस में बनी वायरलेस चार्जिंग के साथ नए स्तर की सुविधा का अनुभव करें

 

एचपी पैवेलियन 31.5-इंच ऑल-इन-वन

डिस्प्ले

HDR 400, DCI-P3 98% और QHD/sRGB 99% के साथ 31.5-इंच UHD[5] डिस्प्ले

एचपी आईसेफ® सर्टिफाइड, फ्लिकर-फ्री टीयूवी सर्टिफाइड, एंटी-ग्लेयर पैनल

डिज़ाइन

ENERGY STAR® सर्टिफाइड और EPEAT® सिल्वर रजिस्टर्ड

स्लीक और जगह बचाने वाली डिज़ाइन में वायरलेस माउस, कीबोर्ड और चार्जिंग के साथ हर तरह की तारों से छुटकारा

 

परफॉर्मेंस

12वें जेनरेशन इंटेल आई5 और आई7 प्रोसेसर के साथ

कई एचडीएमआई पोर्ट के साथ मनोरंजन की सभी ज़रूरतें पूरी होती हैं और ऑडियो बाई बीएंडओ के साथ बेहतर महसूस करें

यूनिवर्सल रिमोट स्विच के साथ रिमोट को सिर्फ एक बार क्लिक करके काम शुरू

कीमतें तथा उपलब्‍धता:

  • एचपी एन्‍वी 34-इंच ऑल-इन-वन वन डेस्‍कटॉप पीसी 1,75,999 की शुरुआती कीमत पर आकर्षक टर्बो सिल्‍वर कलर वेरिएंट में उपलब्‍ध
  • एचपी पैवेलियन 31.5-इंच ऑल-इन-वन वन डेस्‍कटॉप पीसी 99,999 की शुरुआती कीमत पर स्‍पार्कलिंग ब्‍लैक कलर वेरिएंट में उपलब्‍ध

 

एचपी के बारे में

एचपी इंक. टैक्‍नोलॉजी कंपनी है जिसका मानना है कि विचारों में दुनिया को बदलने की ताकत होती है। पर्सनल सिस्‍टम्‍स, प्रिंटर्स और 3डी प्रिंटिंग सॉल्‍यूशंस के इसके प्रोडक्‍ट एवं सर्विस पोर्टफोलियो इन विचारों को ही साकार करते हैं। देखें http://www.hp.com.


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like