GMCH STORIES

एचडीएफसी बैंक को 8760 करोड़ का शुद्ध लाभ 

( Read 5619 Times)

20 Jan 21
Share |
Print This Page
एचडीएफसी बैंक को 8760 करोड़ का शुद्ध लाभ 

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 14.36 फीसदी बढ़कर 8760 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एकल आधार पर बैंक का शुद्ध मुनाफा 18.09 फीसदी बढ़कर 8758.29 करोड़ रुपए रहा। एकल आधार पर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 37,522 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 36,039 करोड़ रुपए रही थी। बैंक के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक शशिधर जगदीशन की अगुवाई में यह पहला तिमाही नतीजा है। इस दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ। तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण का 0.81 फीसदी रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.42 फीसदी तथा पिछली सितंबर तिमाही में 1.08 फीसदी पर थी। शुक्रवार को 1469.10 के स्तर पर खुलने के बाद एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.75 अंक यानी 0.12 फीसदी गिरकर 1467 के स्तर पर बंद हुआ था। मौजूदा समय में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (बाजार हैसियत) 80.9 खरब रुपए है। पिछले साल नवंबर में भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़ा बैंक, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण पहली बार आठ लाख करोड़ रुपए के पार हो गया था। इस उपलब्धि को हासिल करने वाला यह देश का पहला बैंक बना।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like