GMCH STORIES

अमेजन ने किया 300 शहरों में पैंट्री सर्विस का विस्तार

( Read 10897 Times)

01 Jul 20
Share |
Print This Page
अमेजन ने किया 300 शहरों में पैंट्री सर्विस का विस्तार

उदयपुर। अमेजन ने अपनी लोकप्रिय सेवा ‘अमेजन पैंट्री के विस्तार की घोषणा की। अब यह सेवा देशभर के 300 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। उदयपुर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, नागौर, पाली, सवाई माधोपुर और सीकर सहित अन्य शहरों में उपभोक्ता अब घर बैठे आसानी से अमेजन पैंट्री के जरिये राशन खरीद सकते हैं।
सौरभ श्रीवास्तव, डायरेक्टर, कैटेगरी मैनेजमेंट, अमेजन इंडिया ने कहा कि अमेजन पैंट्री के साथ, उपभोक्ता आकर्षक कीमत पर ग्रॉसरी और दैनिक आवश्यकता वाली वस्तुओं को खरीद सकते हैं। उपभोक्ता ग्रॉसरी और ब्रांडेड एफएमसीजी उत्पादों की खरीद पर मासिक 35 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं। वे 200 से अधिक ब्रांड्स के 3000 उत्पादों में से चुनाव कर केवल 1-2 दिन में अपने घर पर प्राप्त कर सकते हैं। बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और पुणे जैसे चुनिंदा शहरों में उपभोक्ता पैंट्री डिलीवरी के लिए अपनी सुविधानुसार टाइम स्लॉट का चयन भी कर सकते हैं। सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि अमेजन में, हम अपने उपभोक्ताओं के लिए ‘एवरीथिंग’ और ‘एवरीडे ’ मार्केटप्लेस बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम पूरे देश में सिलेक्शन, कन्वीनिएंस, ईज और फास्ट डिलीवरी का विस्तार करने पर निरंतर ध्यान दे रहे हैं। इस विस्तार के साथ, 300 से अधिक शहरों व नगरों के उपभोक्ता अब अपने घर पर ग्रॉसरी वस्तुओं की सुरक्षित डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं। अमेजन पैंट्री सर्विस अब 10,000 से अधिक पिन कोड में उपलब्ध होगी। पिछले कुछ महीनों में, सैकड़ों छोटे शहरों जैसे राजस्थान में भरतपुर, मध्यप्रदेश में शिवपुरी, हरियाणा में फतेहाबाद, उत्तरप्रदेश में मिर्जापुर और छत्तीसगढ़ में बिलासपुर सहित अन्य को नेटवर्क में जोड़ा गया है ताकि वहां के उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ग्रॉसरी खरीदने और सुरक्षित होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की जा सके। अमेजन पैंट्री पर भागीदार विक्रेता दालें, खाना बनाने की चीजें, स्नैक्स, पेय-पदार्थ, पैकेज्ड फूड, घर की जरूरी वस्तुओं, पर्सनल केयर, स्किन केयर, पेट फूड, बेबी प्रोडक्ट्स जैसे डाइपर्स और बेबी फूड आदि उपलब्ध कराते हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like