GMCH STORIES

एचडीएफसी एर्गो ने राजस्थान में रबी सीजन के लिये किसानों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की

( Read 16707 Times)

20 Dec 19
Share |
Print This Page
एचडीएफसी एर्गो ने राजस्थान में रबी सीजन के लिये किसानों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की

उदयपुर। निजी क्षेत्र में भारत की तीसरी सबसे बडी गैर-जीवन बीमा प्रदाता एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी को राजस्थान सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाय) लागू करने के लिये अधिकृत किया गया है। यह बीमा योजना डूंगरपुर, जोधपुर, जैसलमेर, सीकर, टोंक, बांसवाडा, भरतपुर, नागौर, अजमेर, जालोर, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, पाली, प्रतापगढ, अलवर, झालावाड और श्रीगंगानगर जिलों में कर्जदार और गैर-कर्जदार किसानों के लिये रबी सीजन 2॰19 के लिये उपलब्धल कराई जायेगी।

पीएमएफबीवाई स्कीम सूखा, बाढ, शुष्क काल, भूस्खलन, चऋवात, तूफान, कीट एवं बीमारियों और कई अन्य जैसे बाहरी जोखिमों से फसल को होने वाले नुकसान के लिए किसानों का बीमा करती है। उपज में हुए नुकसान का निर्धारण करने के उद्देश्य से, राज्य सरकार इस योजना के लिए अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलों पर फसल काटने के प्रयोग (ऋाॅप कटिंग एक्सपीरिमेंट्स-सीसीई) के लिए योजना बनाएगी और उसका त्रि*यान्वयन करेगी। यदि सीसीई के आधार पर उपज डेटा कम हो जाता है, तो किसानों को उनकी उपज में कमी का सामना करना पडेगा जिसके लिए किसानों को दावों का भुगतान किया जाएगा। 

यह योजना फसल चऋ के सभी चरणों के लिए बीमा कवर प्रदान करती है, जिसमें बुआई के पहले से लेकर कटाई और कटाई के बाद के जोखिम शामिल है। पीएमएफबीवाई योजना के तहत सभी उत्पादों को कृषि विभाग द्वारा अनुमोदित किया जाता है। बूंदी, डूंगरपुर, जोधपुर, जैसलमेर, सीकर, टोंक, बांसवाडा, भरतपुर, नागौर, अजमेर, जालोर, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, पाली, प्रतापगढ,अलवर, झालावाड और श्री गंगापुर जिलों के किसान उपरोक्त फसलों के लिए पीएमएफबीवाई योजना के तहत बीमा कवर प्राप्त करने के लिए जिले में अपने संबंधित बैंकों, आम सेवा केंद्रों (सीएससी) तक पहुंच सकते हैं या अधिकृत एचडीएफसी एर्गो एजेंटों से संफ कर सकते हैं। बीमा कवर प्राप्त करने के लिए वैधता अवधि का विवरण किसानों के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like