GMCH STORIES

अमेरिका चीन को विश्व बैंक से मिलने वाला कर्ज रोकना चाहता है

( Read 4848 Times)

13 Dec 19
Share |
Print This Page
अमेरिका चीन को विश्व बैंक से मिलने वाला कर्ज रोकना चाहता है

अमेरिका की सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के तीन सीनेटरों ने चीन को कर्ज देने से विश्व बैंक को रोकने के लिए एक विधेयक पेश किया है।सीनेटरों चक ग्रासली, माकरे रुबियो और टाम काटॉन ने बुधवार को यह विधेयक पेश किया। इस विधेयक में विश्व बैंक में अमेरिका के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया है कि वह चीन को दिये जाने वाले ऐसे किसी भी ऋण के खिलाफ मतदान करें, जिनका इस्तेमाल धार्मिक या नस्लीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ किया जा सकता है।ग्रासली और काटॉन ने हाउस आफ रिप्रजेंटेटिव में पेश ‘‘चीन को विश्व बैंक से मिलने वाले ऋण की जवाबदेही विधेयक’ का एक अनुपूरक भी सीनेट में रखा। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब चीन में उइगर मुसलमानों को जबरन नजरबंद करने से जुड़े एक संगठन को विश्व बैंक से पांच करोड़ डालर का ऋण दिये जाने की खबरें आ रही हैं। ग्रासली ने कहा कि चीन लंबे समय से अमेरिकी करदाताओं का धन विश्व बैंक के माध्यम से प्राप्त कर सीमा पार अपना प्रभाव बढ़ाने में उसका इस्तेमाल करता आया है। अब इस तरह के ऋण पर रोक लगनी चाहिए।उन्होंने कहा, ‘‘जो इससे भी बुरा है, वह है कि इन ऋण का इस्तेमाल संभवत: ऐसे संसाधनों के ऊपर किया गया है जिनका इस्तेमाल मानवाधिकार के उल्लंघन तथा उइगर मुसलमानों के उत्पीड़न में किया जाता है।’


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like