GMCH STORIES

12 हजार करोड़ का अंतर एसबीआई के एनपीए में

( Read 5322 Times)

11 Dec 19
Share |
Print This Page
12 हजार करोड़ का अंतर एसबीआई के एनपीए में

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बीते वित्त वर्ष की गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में करीब 12,000 करोड़ रपए का अंतर पाया गया है।एसबीआई ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किए गए आकलन के अनुसार बीते वित्त वर्ष में एसबीआई का सकल एनपीए 1,84,682 करोड़ रपए था। यह बैंक द्वारा दिखाए गए 1,72,750 करोड़ रपए के सकल एनपीए से 11,932 करोड़ रपए अधिक है। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 77,827 करोड़ रपए था। वहीं एसबीआई ने 65,895 करोड़ रपए का शुद्ध एनपीए दिखाया था। इस तरह शुद्ध एनपीए में भी 11,932 करोड़ रपए का अंतर था। इस वजह से बैंक को अपने बही खाते में 12,036 करोड़ रपए का अतिरिक्त प्रावधान करना पड़ता जिससे अनुमानित घाटा 6,968 करोड़ रपए रहता। एसबीआई ने इस साल मई में 2018-19 में 862 करोड़ रपए का लाभ दर्ज किया था। इसमें आगे कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में चूक या अद्यतन के बाद चालू वित्त वर्ष में सकल एनपीए का शेष प्रभाव 3,143 करोड़ रपए बैठेगा। तीसरी तिमाही के दौरान प्रावधान का प्रभाव 4,654 करोड़ रपए बैठेगा। हाल के महीनों में बैंकों द्वारा अपने डूबे कर्ज को कम कर दिखाने के कई उदाहरण सामने आए हैं जिसकी वजह से रिजर्व बैंक को नियामकीय कार्रवाई करनी पड़ी है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like