GMCH STORIES

BSNL,MTNL में जल्द आएगी वीआरएस

( Read 18112 Times)

04 Nov 19
Share |
Print This Page
BSNL,MTNL में जल्द आएगी वीआरएस

दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) जल्द लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने संपत्तियों को बेचने अथवा पट्टे पर देने जैसे मौद्रिकरण उपायों पर तेजी से कदम उठाने का निर्देश दिया है।सूत्रों ने कहा कि प्रसाद ने इन कंपनियों को स्पष्ट किया है कि उन्हें दूरसंचार बाजार में अधिक आक्रामक बनना होगा। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि मंत्री ने दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों के साथ बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा था कि उन्हें सरकार की ओर से ‘‘मजबूत प्रोत्साहन पैकेज’ दिया गया है और अब उन्हें अधिक प्रतिस्पर्धी बनने के लिए कदम उठाने होंगे। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले महीने बीएसएनएल और एमटीएनएल के पुनरोद्धार के लिए 69,000 करोड़ रपए के पैकेज की मंजूरी दी थी। इसमें घाटे में चल रही दोनों कंपनियों के विलय के अलावा उनकी संपत्तियों के मौद्रिकरण के अलावा कर्मचारियों को वीआरएस दिया जाना भी शामिल है। इन कदमों से सामूहिक इकाई दो साल में लाभ में आ सकेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like