GMCH STORIES

सोना 400 रपए लुढ़का

( Read 6169 Times)

13 Jul 19
Share |
Print This Page
 सोना 400 रपए लुढ़का

नई दिल्ली  । स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 400 रपए टूटकर 35,400 रपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। नियंतण्र बाजारों में सोने की चमक बढ़ी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों का उठाव घटने से चांदी 125 रपए टूटकर 39,075 रपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। नियंतण्र स्तर पर न्यूयार्क में सोना बढ़त के साथ 1,409.40 डालर प्रति औंस पर रहा।विशेषज्ञों के अनुसार सोने की कीमतों को आज कुछ समर्थन मिला। इसकी वजह यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन तय मात्रा के मुताबिक कृषि उत्पादों की खरीद नहीं कर रहा है। चीन के निराशाजनक व्यापार आंकड़ों के बाद सोने की कीमतों को कुछ समर्थन मिल सकता है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 फीसद शुद्धता 400-400 रपए टूटकर क्रमश: 35,400 रपए और 35,230 रपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like