GMCH STORIES

छोटे उद्योग अब डिजिटल तकनीक अपनाएंगे

( Read 15343 Times)

12 Dec 19
Share |
Print This Page
छोटे उद्योग अब डिजिटल तकनीक अपनाएंगे

प्रौद्योगिकी कंपनी इंटेल ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के साथ मिलकर छोटे एवं मध्यम उपक्रमों के बीच प्रौद्योगिकी इस्तेमाल बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी मुहिम की शुरुआत की है। भारत एसएमई फोरम ने इसकी जानकारी दी है।फोरम के एक सव्रेक्षण के अनुसार, 19 राज्यों के 1,29,537 एमएसएमई में से 34 प्रतिशत से अधिक ने बताया कि वे कर्मचारियों, उपभोक्ताओं तथा आपूत्तर्िकर्ताओं से संवाद के लिए डिजिटल माध्यमों को अपना रही हैं। हालांकि, इनमें से महज सात प्रतिशत ने ही पूरी तरह से डिजिटल माध्यम को अपनाया है। सव्रेक्षण के अनुसार प्रौद्योगिकी को अपनाये जाने की निम्न दर का कारण कारोबारी फायदे के बारे में समझ व सलाह का अभाव, प्रौद्योगिकी अपनाने में होने वाले निवेश की लागत का वहन करने में आना-कानी तथा प्रौद्योगिकी का प्रबंधन करने में सक्षम श्रमबल का अभाव है।एमएसएमई मंत्रालय की संयुक्त सचिव अल्का अरोड़ा ने देश के करीब छह करोड़ एमएसएमई के विकास के लिए प्रौद्योगिकी की जरूरत को रेखांकित किया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like