GMCH STORIES

सोने और चांदी के भाव में तेजी

( Read 5628 Times)

20 Jul 19
Share |
Print This Page
सोने और चांदी के भाव में तेजी

नई दिल्ली  । दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को भी सोने और चांदी के भाव में तेजी रही। सोना 280 रपए बढ़कर 35,950 रपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आभूषण कारोबारियों की लगातार खरीदी से चांदी भी 42,000 रपए के पार पहुंच गई।अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी के भाव में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई। औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का विनिर्माताओं की मांग आने से चांदी 935 रपए उछल कर 42,035 रपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले तीन दिनों में चांदी 1,925 रपए बढ़ी है। नियंतण्र स्तर पर न्यूयार्क में सोना गिरकर 1437.60 डालर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी बढ़कर 16.45 डालर प्रति औंस पर रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना क्रमश: 280-280 रपए बढ़कर 35,950 और 35,780 रपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी की कीमत भी 100 रपए बढ़कर 27,500 रपए प्रति आठ ग्राम पर रही। चांदी हाजिर 935 रपए बढ़कर 42,035 रपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 857 रपए बढ़कर 41,263 रपए प्रति किग्रारही। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like