GMCH STORIES

सोना-चांदी फिसले

( Read 4396 Times)

19 Mar 19
Share |
Print This Page
सोना-चांदी फिसले

कमजोर नियंतण्र रुख तथा स्थानीय जौहरियों की मांग घटने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 280 रपए टूटकर 32,830 रपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 345 रपए के नुकसान से 38,725 रपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। कारोबारियों ने कहा कि शेयर बाजारों में तेजी के बीच कमजोर नियंतण्र रुख तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले डालर की मजबूती, स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से बहुमूल्य धातुओं में गिरावट रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता 280-280 रपए टूटकर क्रमश: 32,830 रपए और 32,660 रपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। शुक्रवार को सोना 260 रपए टूटा था।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like