GMCH STORIES

GST कोई नया अतिरिक्त कर नहीं

( Read 5440 Times)

10 Jan 19
Share |
Print This Page
GST कोई नया अतिरिक्त कर नहीं

आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि यह पुराने करों के ऊपर एक नया कर है जबकि यह बहुत से करों की जगह एक कर है और इसमें वस्तुओं पर कर का भार कम हुआ है। मोदी ने ऐतिहासिक शहर आगरा में कुल 3907 करोड रूपये लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद एक एक जनसभा में कहा कि जीएसटी व्यवस्था को सिर्फ डेढ वर्ष हुए हैं। इतना बड़ा देश और इतना बड़ा काम दुनिया के लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है (लेकिन) कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि पहले जितने कर लगते थे, उसके उपर जीएसटी नामक नया कर आ गया है। ये झूठ और भ्रम है। जीएसटी कोई नया कर नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले जो कर लगते थे, वो छिपे हुए रहते थे। उनका पता ही नहीं चलता था और हम उसे देते रहते थे। उन सबको खत्म कर दिया गया है। जहां पहले कर (की दरें) चालीस, पच्चीस या अट्ठाइस प्रतिशत थीं, उन सबको कम करते हुए 99 प्रतिशत चीजों को 18 प्रतिशत से नीचे ला दिया गया है। मोदी ने कहा कि इसका जागरूक ग्राहक पूरा फायदा उठा रहा है। जीएसटी को व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए और सरल करने की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। मोदी ने कहा कि उन्होंने जीएसटी परिषद से आग्रह किया है कि उद्यमों को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए (न्यूनतम) सालाना कारोबार की सीमा को 20 लाख रूपये से बढ़ाकर 75 लाख रूपये कर दिया जाए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like