GMCH STORIES

सौर ऊर्जा की दर यूपी में तीन रपए यूनिट से अधिक

( Read 4586 Times)

11 Oct 18
Share |
Print This Page
सौर ऊर्जा की दर यूपी में तीन रपए यूनिट से अधिक नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) की 500 मेगावाट क्षमता की नीलामी में जमीन तथा कर्ज की ऊंची लागत से सौर ऊर्जा की दर तीन रपए यूनिट से ऊपर गई है।इस नीलामी में कंपनी ने 3.17 रपए प्रति यूनिट की दर पर बिजली देने की पेशकश की जो देश में पूर्व में कुछ सौर ऊर्जा परियोजनाओं की नीलामी में प्राप्त हुई न्यूनतम 2.44 रपए प्रति यूनिट की दर से अधिक है। सितम्बर महीने में बोलीदाताओं ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम की 500 मेगावाट की सौर क्षमता की नीलामी में 2.44 रपए यूनिट की बोली लगाई थी। इससे पहले, जून में सोलर एनर्जी कारपोरेशन (एसईसीआई) ने 750 मेगावाट क्षमता की नीलामी में 2.70 रपए यूनिट की बोली लगाई गई थी।सूत्र ने बताया कि यूपीएनईडीए ने मंगलवार को 500 मेगावाट क्षमता की नीलामी की। बोलीदाताओं ने विभिन्न क्षमता के लिए बोलियां लगायी। बोली में दर 3.17 रपए यूनिट के उच्च दर पर बनी रही। कंपनियां पूरे राज्य में सौर परियोजनाएं लगाएंगी।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like