GMCH STORIES

सरकारी उपक्रमों की संपत्तियां बिकेंगी

( Read 3097 Times)

24 Sep 18
Share |
Print This Page
सरकारी उपक्रमों की संपत्तियां बिकेंगी सरकार ने रणनीतिक बिक्री के लिए चु¨नदा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसई) की कुछ परिसंप्तियों की पहचान की है। इनमें जमीन और अन्य संपत्तियां शामिल हैं। इन सीपीएसई की संपत्तियों की बिक्री सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की चु¨नदा कंपनियों के रणनीतिक विनिवेश से पहले करेगी।कुल 24 सीपीएसई को रणनीतिक बिक्री के लिए सैद्धांतिक मजूंरी मिली है। इनमें से नौ कंपनियों में विनिवेश की तैयारी हो रही है और इन उपक्रमों की कुछ परिसंपत्तियों को बिक्री के लिए विनिवेश प्रस्ताव देने से पहले अलग कर लिया जाएगा और फिर अलग-अलग इनका निपटान किया जाएगा। इन नौ कंपनियों में पवन हंस, स्कूटर्स इंडिया, एयर इंडिया, भारत पंप्स एंड कम्प्रेसर्स लिमिटेड, प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड (पीडीआईएल), ¨हदुस्तान फ्रीफैब, ¨हदुस्तान न्यूज¨पट्र लिमिटेड, ब्रिज एंड रूफ कंपनी और ¨हदुस्तान फ्लोरोकार्बन्स शामिल हैं। पहचान की अधिकांश संपत्तियों में जमीन और आवासीय फ्लैट शामिल हैं।एयर इंडिया के मामले में, घाटे में चल रही एयरलाइन की चार अनुषंगियों की बिक्री की जाएगी। इनमें एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड (एएएसएल) और होटल कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एचसीआई) शामिल हैं। राष्ट्रीय राजधानी में एयर इंडिया के मुख्यालय और देश के विभिन्न हिस्सों में उसके भूखंडों और इमारतों को भी निपटान के लिए अलग किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी के पास मौजूद कलाकृतियों को भी बिक्री के लिए रखा जाएगा।सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए रणनीतिक बिक्री एवं सार्वजनिक कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी की बिक्री से 80,000 करोड़ रपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। अब तक सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में हिस्सेदारी का विनिवेश करके सिर्फ 9,220 करोड़ रपए जुटाए हैं जबकि चालू वित्त वर्ष के छह महीने निकल चुके हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like