GMCH STORIES

सोना-चांदी के भाव में आई बड़ी गिरावट

( Read 18946 Times)

09 Feb 18
Share |
Print This Page
सोना-चांदी के भाव में आई बड़ी गिरावट कमजोर नियंतण्र संकेतों से दिल्ली सराफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 600 रपए टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 30,950 रपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से बहुमूल्य धातु की कीमतों पर दबाव रहा।सोने की तर्ज पर औद्योगिक इकाइयों की मांग घटने से चांदी भी 450 रपए के नुकसान से 39,000 रपए से नीचे 38,900 रपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना के बीच डालर की मजबूती से कारोबारी धारणा पर असर पड़ा। इससे निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण घटा।ंिसंगापुर में सोना 0.61 फीसद के नुकसान से 1310.10 डालर प्रति औंस और चांदी 0.37 फीसद टूटकर 16.28 डालर प्रति औंस पर आ गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता 600-600 रपए की भारी गिरावट के साथ क्रमश: 30,950 और 30,800 रपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इससे पहले 18 जनवरी को सोना 99.9 फीसद शुद्धता 30,950 रपए प्रति दस ग्राम पर था। गिन्नी के भाव हालांकि 24,800 रपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे। सोने की तरह चांदी हाजिर भी 450 रपए के नुकसान से 38,900 रपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 820 रपए टूटकर 37,735 रपए प्रति किग्रारहे। वहीं चांदी सिक्का लिवाल 74,000 तथा बिकवाल 75,000 रपए प्रति सैकड़ा के अपने पिछले स्तर पर कायम रहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like