GMCH STORIES

आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने से सोने में उछाल

( Read 5036 Times)

12 Jan 18
Share |
Print This Page
विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से लिवाली बढ़ने से बृहस्पतिवार को दिल्ली सराफा बाजार में तेजी दर्ज की गई। सोने का भाव 145 रपए चढ़कर 30,620 रपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिकी इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ाने से चांदी भी 180 रपए चढ़कर 39,680 रपए प्रति किलोग्राम हो गई है। सराफा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में मजबूत रुख और डालर के कमजोर होने के कारण कीमती धातु की कीमत में तेजी देखने को मिली। इसके अतिरिक्त शादी के मौसम को देखते हुए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की बढ़ी लिवाली ने इस धारणा को मजबूत किया।वैश्निक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.06 फीसद बढ़कर 1,317.10 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी 0.18 फीसद चढ़कर 16.97 डालर प्रति औंस हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 145-145 रपए सुधर कर क्र मश: 30,620 रपए और 30,470 रपए प्रति दस ग्राम हो गया। कल के कारोबारी सत्र में सोना 25 रपए गिरा था।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like