GMCH STORIES

सिक्किम में 80,000 टन जैविक सब्जियों का उत्पादन

( Read 4261 Times)

14 Nov 17
Share |
Print This Page
गंगटोक सिक्किम के पूर्ण जैविक राज्य घोषित किए जाने के बाद वर्ष 2016-17 में प्रदेश में करीब 80,000 टन जैविक सब्जियों का उत्पादन किया गया।बागवानी और नकदी फसल विकास विभाग के सचिव के.भूटिया ने कहा, हमने पिछले 80,000 टन जैविक सब्जियां पैदा कीं। उन्होंने कहा, प्रदेश में जैविक खेती के प्रमाणित क्षेत्र 76,392 हेक्टेयर है। इसमें 14,000 हेक्टेयर में ये सब्जियां उगायी गई।भूटिया ने कहा कि किसानों को अपने उत्पादों के लिए अधिकतम कीमत मिलना चाहिए जिसके लिए एक विपणन नेटवर्क विकसित करने की आवश्यकता महसूस की गई है और उसके लिए देश में किसानों की सबसे बड़ी सहकारिता संस्था इफ्को के साथ साझा उपक्र म को निर्मित किया गया है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like