GMCH STORIES

चारभुजा नाथ ने तुलसी संग विवाह रचाया

( Read 1709 Times)

04 Feb 23
Share |
Print This Page
चारभुजा नाथ ने तुलसी संग विवाह रचाया

भीलवाड़ा | श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर के चारभुजा नाथ ने आज तुलसी संघ विवाह रचाया ,तुलसी विवाह के उपलक्ष में बड़ी मंदिर से चांदी के बेवाण में चारभुजा नाथ विराजमान होकर प्रातः 9:15 हाथी ,घोड़े, बैंड बाजे, ढोल नगाड़े के साथ धूम-धड़ाके से भक्त गणों एवं ट्रस्टी गणों के साथ नाचते गाते हुए ,फूलों की बरसात के साथ मंदिर से प्रस्थान बरात के रूप में हुए ठीक दोपहर चारभुजा नाथ कुमुद विहार -3 में सोहनलाल ,राजेश, राकेश ,मुकेश, लड्डा लुलास वालों के नवनिर्मित निवास पर तोरण मारा और इसके बाद तुलसी संघ वरमाला हुई और फेरे लिये ,तुलसी संघ बियाह रचाया अनूठे विवाह में भारतीय संस्कृति के सभी तरह के विधिवत पाणीग्रहण संस्कार की सभी विधिवत रीति रिवाज की गई ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि विवाह के दौरान सोने की अंगूठी ,मंगलसूत्र, नाक का कांटा ,पायजेब जोड़ी सहित कई आभूषण भेंट किए गए सभी बारातियों को चांदी के सिक्के सीख में दिए गए साथ में तुलसी विवाह उपरांत 21 साड़ियां, कपड़े ,अलमारी पंखा, फर्नीचर,बिस्तर बर्तन के साथ घर गृहस्ती में काम आने वाले विभिन्न सामान मंदिर ट्रस्ट को सोपे गए
ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी मंत्री छीतर मल डाड, संरक्षक चंद्र सिंह तोषनीवाल ,रामेश्वर तोषनीवाल सत्यनारायण सोमानी, बद्री लाल बाग, प्रमोद डाड,रामस्वरूप तोषनीवाल ,बालमुकुंद राठी ,राजेंद्र नुवाल, अनिल झवर, शिव तोषनीवाल ,रमेश जागेटिया कैलाश मारोठिया ,संजय जागेटिया ,प्रहलाद भदादा, अरविंद चेचाणी, पुजारी भीमशकर, जगदीश चंद्र, प्रदीप अजय ,कुशाल पाराशर कैलाश ईनाणी ,राजेश अजमेरा ,जगदीश चंद्र सत्यनारायण ,मांगीलाल गणेश चंद्र लड्ढा सहित परिवार जन उपस्थित थे
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like