GMCH STORIES

संत-साध्वियों के किए दर्शन, वैरागन बहिनों का किया अभिनंदन

( Read 2190 Times)

04 Feb 23
Share |
Print This Page
संत-साध्वियों के किए दर्शन, वैरागन बहिनों का किया अभिनंदन

भीलवाड़ा । जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा की प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमती नीता बाबेल जैन ने दिल्ली प्रवास के दौरान श्री एस.एस. जैन सभा इन्द्रपुरी के तत्वावधान में आयोजित धर्मसभा में भाग लेकर संत-साध्वियों के दर्शन किए एवं संयम पथ अंगीकार करने जा रही दो वैरागन बहनों का अभिनंदन किया। बाबेल ने धर्मसभा में उद्बोधन देते हुए वहां मौजूद राष्ट्रसंत उत्तर भारतीय प्रवर्तक विद्या वाचस्पति पूज्य गुरूदेव श्री सुभद्रमुनिजी म.सा.,श्रमण संघीय उपाध्याय प्रवर पूज्य गुरूदेव श्रीरविन्द्रमुनिजी म.सा., नवकार साधक पंडित रत्न पूज्य श्रीविचक्षण मुनिजी म.सा., आदि संतों एवं उत्तर भारतीय प्रवर्तिनी श्रमणी सूर्या डॉ. श्री सरिताजी म.सा., उप प्रवर्तिनी श्रीजितेन्द्रकुमारीजी म.सा. आदि साध्वी वृन्द के चरणों में वंदन नमन किया। उन्होंने वैरागन आत्मार्थी मुमुक्षु संयम पथ की पथिका उपलब्धि जैन एवं सुहानी जैन का अभिनंदन करते हुए कहा कि जिन शासन की सेवा एवं आत्मकल्याण के लक्ष्य से 5 फरवरी को संयम साधना का पथ अंगीकार करने जा रही मुमुक्षु बहनें हमारे धर्म-समाज के गौरव है। कर्मो की निर्जरा की जिस महान भावना से दीक्षा अंगीकार करने जा रहे है वह अनुमोदनीय है। उन्होंने जैन कॉन्फ्रेन्स की राजस्थान महिला शाखा की महामंत्री चंदा कोठारी जैन , कोषाध्यक्ष सुमित्रा सिंघवी जैन , सहकोषाध्यक्ष नीतू चोर्डिया जैन , वरिष्ठ उपाध्यक्ष विज़िया रानी डूंगरवाल जैन एवं समस्त सदस्यों की ओर से भी दोनों मुमुक्षु बहनों के उज्ज्वल संयम जीवन की कामना करती हुई हार्दिक अनुमोदना की। श्रीमती बाबेल ने धर्मसेवा में समर्पित श्री एस.एस. जैन सभा इन्द्रपुरी दिल्ली को भी चतुर्विद संघ की सेवा का अपूर्व लाभ लेने के लिए हार्दिक साधुवाद अर्पित किया। समारोह में परागमुनिजी, उदितराममुनिजी, विकासमुनिजी, बसंतमुनिजी, संयममुनिजी, ऋषभमुनिजी, अमितमुनिजी, पुनीतमुनिजी, जागृतमुनिजी, मुदितमुनिजी, मनोहरमुनिजी,महासाध्वी चेतनाजी, महा साध्वी बिल्लो जी म, मंजुल ज्योति जी म सा, रीटा जी म सा , मंजुल जी म सा, प्रेक्षा जी म सा, श्रेया जी म सा, मनीषा जी म सा , मधुरता जी म सा, डालिमा जी म सा ,डॉ शैली जी म सा  सोनम जी म सहित करीब 50 संत-साध्वी मौजूद थे। संत-साध्वियों के दर्शन एवं वैरागन बहनों का अभिनंदन करने वालों में समाजसेवी ललित बाबेल भी शामिल थे। संत-साध्वियों ने उनको आशीर्वाद देते हुए मंगलकामनाएं व्यक्त की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like