भीलवाड़ा - सेन क्षौरकार भीलवाडा के तत्वाधान में संत श्री शिरोमणि सेन जी महाराज की 721वीं जयंती पर घरों मंे ही सैन समाज द्वारा बड़े हर्षोल्लास से मनायी गयी।
सेन क्षौरकार पूर्व सचिव गोविंद सेन ने बताया कि सेन जी महाराज के जन्मोत्सव की जयंती को कोरोना काल के कारण हर वर्ष की भांति नहीं मनाई जा सकी इसलिए क्षौरकार सदस्यों ने संस्था प्रधान लादू लाल सेन के सानिध्य में जयंति को नये प्रकार से घरांे मंे सेन जी महाराज की आरती करके मनाया गया एवं कोरोनाकाल से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई।
भीलवाड़ा समिति के सदस्यों घनश्याम सेन, बनवारी सेन ने गायों को चारा डाल कर गौ सेवा कर जयंती में योगदान किया। वहीं महेश सेन, नितीन सेन, दिनेश सेन, गोविन्द सेन, प्रदीप सेन, मनोहर सेन, कैलाश सेन, गोपाल सेन, जसराज सेन, दीपक सेन, पूर्व अध्यक्ष राजेश सेन, रामप्रसाद सेन, सत्यनारायण सेन, एस.कुमार सेन, भैरूलाल सेन, दिनेश सूर्या ने घर की छतों एवं घरांे के बाहर स्थित पेड़ों पर पक्षियों के परिंडे बांधकर पक्षियों के दाने पानी की व्यवस्था कर जयंती में योगदान किया।