GMCH STORIES

राजस्थान मैं कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार एवं गुंडाराज कायम 

( Read 15499 Times)

12 Apr 21
Share |
Print This Page
राजस्थान मैं कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार एवं गुंडाराज कायम 

भीलवाड़ा सहाड़ा उपचुनाव की आम सभा में जाने से पूर्व अल्प समय के लिए भीलवाड़ा प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के राज में बहू, बेटियां तो  क्या अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर गुंडाराज कायम करने का आरोप लगाया
उन्होंने राजस्थान में भीलवाड़ा के कोटडी तहसील में कल तस्करों द्वारा गोली मारने से 2 सिपाही शहीद हो गए इनकी मौत पर चौधरी ने गहरा दुख प्रकट भी किया जिससे यह साबित होता है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार लाइन आर्डर नहीं संभाल पा रही है प्रदेश व भीलवाड़ा में बहन बेटियां बाहर जाने मे असुरक्षित महसूस करती है अब तो पुलिस पर भी हमले होने लगे हैं,
उन्होंने बताया कि जिले के तीनों उपचुनाव में भाजपा का परचम लहराएगा एवं पांच राज्यों के चुनाव में अब नरेंद्र मोदी का विकास ही बोलेगा

 भतीजा( ज्योतिरादित्य सिंधिया)आ रहा है बुआ (वसुंधरा राजे )क्यों नहीं
 के प्रश्न के उत्तर में चौधरी ने कहा कि वसुंधरा जी बहुत बड़े नेता है अभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं वह हमारी परिवार की सदस्य हैं उन्हें कई आवश्यक कार्य होने एवं अन्य राज्यों का जिम्मा दे रखा है

 भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी  ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने कृषि कानूनों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि
कृषि कानून किसान के हित के लिए बने हैं
 कृषि कानून को काला कानून की बात करते हैं इसमें काला क्या है काला शब्द क्या है जो बताए इसमें भ्रमित किया जा रहा है कि किसान की जमीन चली जाएगी किसी भी किसान की 1 इंच भी जमीन इस कानून में नहीं जाएगी मैं दावा करता हूं कि जमीन जाने की बात कहीं भी साबित होती है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा उन्होंने दावा किया कि कृषि कानून पूर्णता किसानों के हित में है

प्रदेश में अधिकारी और सरकार मिलकर भ्रष्टतत्र चला रहे
चौधरी ने मीडिया के इस सवाल पर कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है इस नाते मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने देना चाहिए आईएएस, आईपीएस ,आर ए एस अधिकारी रिश्वत के रूप में जनता से लूट कसोट कर रही है उन्होंने राजस्व मंडल अजमेर में दो आर ए एस अधिकारी के यहां एसीबी के छापे में बेनामी संपत्ति उजागर होने पर कहा कि यह अधिकारी कांग्रेस के बिना नेताओं और मंत्रियों के साथ मेलजोल से भ्रष्ट तंत्र नहीं चला सकते


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like