GMCH STORIES

’भाजपा का किसान सम्पर्क अभियान 3 से’

( Read 8091 Times)

01 Mar 21
Share |
Print This Page
’भाजपा का किसान सम्पर्क अभियान 3 से’

भीलवाड़ा -   भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशानुसार तथा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में जिला संगठन द्वारा जिले भर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंडल स्तर पर किसान सम्पर्क अभियान का शुभारंभ 3 मार्च से होगा।
         किसान मोर्चा के संगठन संरचना के जिला प्रभारी राकेश नायक की अगुवाई में आयोजित अभियान के जिला प्रभारी उदयलाल भड़ाना ने बताया कि 3 मार्च प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय में भीलवाड़ा विधानसभा के गणेश मंडल, सुभाष मंडल, प्रताप मंडल, शास्त्री मंडल सहित मांडल विधानसभा के सुवाणा और मंगरोप मण्डल क्षेत्र के किसानों का कार्यक्रम आयोजित होगा। समन्वयक ओम भण्डिया ने बताया कि इसमें जिले के सभी पार्टी पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थित होंगे।
         जिला प्रभारी उदयलाल भड़ाना ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने सहित किसानों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर बनाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम किसान जन तक पहुंचाने के साथ ही विपक्षी पार्टियों द्वारा राजनैतिक द्वेष्टावश भ्रामक प्रचार कर आंदोलन करवा कर जो राष्ट्र की एकता को तोड़ने की साजिश रच रहे है उसके बारे में सचेत करवाना है।
         इसी क्रम में किसान संपर्क अभियान में भीलवाड़ा जिले के सभी विधानसभा मंडल स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाने हैं। इसके अंतर्गत 3 मार्च को भीलवाड़ा में कार्यक्रम के पश्चात 4 मार्च को मांडल विधानसभा क्षेत्र के मांडल व बागौर मंडल का किसान सम्मेलन झांतला माता मंदिर भादू में 11.00 बजे, करेड़ा, ज्ञानगढ़ मंडल का सम्मेलन 3.00 बजे धुँवाला (करेड़ा) में होगा। 5 मार्च जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र का किसान सम्मेलन पारोली में बीड़ के बालाजी सुबह 11.00 बजे, 6 मार्च को आसींद विधानसभा क्षेत्र के बदनोर, आसींद ग्रामीण, आसींद नगर, ब्राह्मणों की सरेरी मंडलों का कार्यक्रम सवाईभोज मंदिर सुबह 11.00 बजे में तथा गुलाबपुरा हूरड़ा मंडल का कार्यक्रम दोपहर 3.00 बजे, 7 फरवरी मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मांडलगढ़ ग्रामीण, महुआ ग्रामीण, नंदराय, बिजोलिया, मांडलगढ़ नगर मंडलों का कार्यकर्ता सम्मेलन 11.00 बजे बरुन्दनी में, 8 मार्च को शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के रायला व बनेड़ा मंडल का किसान सम्मेलन सुबह 11.00 बजे झांताल में तथा शाहपुरा नगर शाहपुरा ग्रामीण व फुलिया मंडलों का किसान सम्मेलन दोपहर 3.00 बजे धरती देवरा में आयोजित होगा, रायपुर-सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर ग्रामीण, गंगापुर नगर, रायपुर, मोखुंदा, कारोई, हमीरगढ़ तथा सहाड़ा मंडलों का किसान कार्यकर्ता सम्मेलन 9 मार्च को सुबह 11.00 बजे सोहस्ती वाटिका में आयोजित होगा।

’किसान संपर्क अभियान हेतु प्रभारी नियुक्त’

         भारतीय जनता पार्टी के भीलवाड़ा जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले किसान संपर्क अभियान हेतु जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने प्रभारी नियुक्त करते हुए जिला प्रभारी पूर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष उदयलाल भडाणा, जिला सहप्रभारी भगवती प्रसाद शर्मा, शंकर लाल जाट और रामस्वरूप गुर्जर को तथा शाहपुरा विधानसभा प्रभारी भेरूलाल बोहरा, सह प्रभारी सुरेश जड़स, सहाड़ा विधानसभा प्रभारी भगवान कुमावत, सह प्रभारी मोतीलाल गहलोत, आसींद विधानसभा प्रभारी गणेश देवासी, सहप्रभारी महिपाल सिंह चुंडावत, मांडलगढ़ प्रभारी कैलाश सुखवाल सह प्रभारी महावीर मीणा, मांडल प्रभारी मेवालाल गुर्जर, सहप्रभारी गोपाल लाल लोहार, भीलवाड़ा प्रभारी मुकेश सोनी, सहप्रभारी भेरू लाल गुर्जर, जहाजपुर प्रभारी दिनेश धाकड़ तथा सहप्रभारी देवी लाल जाट को नियुक्त कर किसान सम्मेलन को सफल बनाने हेतु निर्देश दिए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like